28 मार्च को होने वाली आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले जबरदस्त खींचतान देखने को मिल रही है. इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता शांति भूषण ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि इस वरिष्ठ वकील ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक से एक दिन पहले कुछ सदस्यों की बैठक बुलाई है.
AAP के संयोजक पद से केजरीवाल का इस्तीफा मांग चुके हैं शांति भूषण
शांति भूषण ने कहा, 'मेरा ध्यान कुछ न्यूज रिपोर्ट्स पर गया जिसमें दावा किया जा रहा है कि मैंने AAP के राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की बैठक बुलाई है. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. यह एक शरारतपूर्ण काम है. मैंने कोई ऐसी बैठक नहीं बुलाई और ना ही किसी ऐसी बैठक में हिस्सा लूंगा.'
उन्होंने कहा कि वह सिर्फ 28 मार्च को राष्ट्रीय काउंसिल की आधिकारिक बैठक में हिस्सा लेंगे और वहीं पर अपनी बात रखेंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले से आम आदमी पार्टी नेतृत्व से शांति भूषण की नाराजगी की खबरें आती रही हैं. चुनाव के बीच में उन्होंने बीजेपी द्वारा किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले को मास्टर स्ट्रोक बताया था.