scorecardresearch
 

डीजल की कीमत में फिर 50 पैसे का इजाफा

डीजल के दाम में एक बार फिर से 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. सोमवार आधी रात से नई कीमतें लागू हो जाएंगी. नई कीमतें लागू होने के बाद अब दिल्ली में अब डीजल 50.84, कोलकाता में 55.16, मुंबई में 57.61 और चेन्नई में 54.15 रुपये प्रति लीटर का मिलेगा.

Advertisement
X

डीजल के दाम में एक बार फिर से 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. सोमवार आधी रात से नई कीमतें लागू हो जाएंगी. नई कीमतें लागू होने के बाद अब दिल्ली में अब डीजल 50.84, कोलकाता में 55.16, मुंबई में 57.61 और चेन्नई में 54.15 रुपये प्रति लीटर का मिलेगा.

Advertisement

आखिरी बार 31 मई 2013 को डीजल के दामों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. जनवरी के बाद से यह छठा मौका है जब डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा है कि रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की बढ़ती कीमतों से उसे डीजल पर ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

जनवरी में सरकार ने तेल कंपनियों को डीजल के दाम हर महीने 45 से 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की इजाजत दी थी. तेल कंपनियों को अभी प्रति लीटर डीजल पर करीब 6 रुपये का नुकसान हो रहा है.

तीन दिन पहले ही शुक्रवार 28 जून को पेट्रोल की कीमतों में 1.82 रुपये का इजाफा किया गया है. पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के बाद जहां दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 68.21 रुपये, मुंबई में 76.42 रुपये, चंडीगढ़ में 69.33 रुपये और भोपाल में 73.43 रुपये प्रति लीटर हो गया.

Advertisement
Advertisement