बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बीच वाकयुद्ध का दौर जारी है. रविवार को मोदी द्वारा विशेष राज्य संबंधी अनुच्छेद-370 पर बयान देने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वह मोदी को गंभीरता से नहीं लेते. यही नहीं दिग्विजय ने मोदी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर पहले आरएसएस और बीजेपी के भीतर चर्चा कर लेनी चाहिए.
गौरतलब है कि रविवार को जम्मू रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 से राज्य को फायदा हुआ या नहीं इस पर चर्चा होनी चाहिए. वहीं, जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं मोदी को गंभीरता से नहीं लेता. उन्हें पहले अपनी पार्टी और संघ से इस बारे में चर्चा कर लेनी चाहिए. अनुच्छेद पर हमारा मत स्प्ष्ट है कि इस पर कोई भी कानून संसद में ही बन सकता है.' दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, 'हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे. इस पर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी. तेलंगाना मामला भी लगभग समाप्ति पर है.'
इससे पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी कह चुके हैं कि अगर अनुच्छेद-370 लाभदायक साबित हुआ तब उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी. हालांकि बीजेपी शुरू से जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य संबंधी संवैधानिक प्रावधान का विरोध करती रही है, जबकि बीते कुछ दिनों से पार्टी ने इस पर लचीला रुख अपनाया है.