scorecardresearch
 

दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट के फेक टिकट बेच कॉलेज ड्रॉपआउट ने कमाए लाखों, iPhone-गोवा टूर पर उड़ाए

दिल्ली पुलिस ने करीब एक महीने पहले दिलजीत दोसांझ के फैंस को सचेत किया था और कहा था "गाना सुनने के चक्कर में अपनी बैंड न बजवा लेना." दिलजीत दोसांझ ने भी इस क्रिएटिव चेतावनी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किया था और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए सम्मान में फिस्ट का इमोजी पोस्ट किया था. अब दिल्ली पुलिस ने इस केस में एक शख्स को अरेस्ट किया है.

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ

दिल्ली पुलिस ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए फर्जी टिकट बेचने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह कॉन्सर्ट दिलजीत के 'दिल-ल्यूमिनाटी टूर' का हिस्सा है. उनका यह कनसर्ट 26 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाला है. दिल्ली पुलिस ने एक महीने पहले ही सिंगर के फैंस को सचेत किया था कि 'गाने की चक्कर में गलत लिंक पर क्लिक करके अपनी बैंड न बजवा लेना.'

Advertisement

बताया जा रहा है कि शख्स ने कुल 69 टिकट बेचे थे, जिससे उसने 476,870 रुपये की कमाई की थी. आरोपी ने उस पैसे से iPhone और एपल वॉच खरीदे थे. आरोपी कौशिक ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसने तीन लोगों के साथ फेक टिकट बेचकर चीटिंग की थी और इससे उसने 6.75 लाख रुपये की उगाही की थी. इसके बाद बेंगलुरु और गोवा गया, जहां उसने अलग-अलग होटलों में स्टे किया और क्लब्स में पैसे खर्च किए थे.

दिलजीत के कनसर्ट के ऐलान के तुरंत बाद ही सारी टिकट बुक हो गई थी और इससे फैंस निराश हो गए थे. इस बीच दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी थी फैंस के साथ धोखा किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस ने पता लगाया कि कुछ लोग ऑनलाइन टिकट को ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं. उन्होंने नागरिकों को फिर से सेलर्स के साथ लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड संग दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंचा रैपर, स्टेज पर मचाया धमाल, Video

10-50 हजार में बेची जा रही थी टिकट

पुलिस ने यह भी कहा कि फर्जी टिकट बेचे जा रहे थे और लोगों को अनजान लिंक पर क्लिक करते समय सतर्क रहने की हिदायत दी थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोशल मीडिया के जरिए टिकट बेच रहा था और उनके लिए कीमतें 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक मांगी जा रही थीं.

दिल्ली पुलिस ने दी थी चेतावनी

दिलजीत दोसांझ के फैंस को दिल्ली पुलिस ने कॉन्सर्ट से पहले टिकट को लेकर धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी दी थी और एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, "गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे पुसे देकर अपना बैंड न बजवा लेना."

यह भी पढ़ें: 'ये मेरी मां हैं', दिलजीत ने 15 साल में पहली बार दिखाया मां का चेहरा, बेटे के गले लग खूब रोईं

दिलजीत दोसांझ के टूर

दिलजीत दोसांझ ने इस चेतावनी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिर से पोस्ट किया था और दिल्ली पुलिस के अकाउंट को टैग किया थी और एक मुट्ठी वाला इमोजी पोस्ट कर अधिकारियों को सम्मान भी दिया था. दिल्ली के बाद दिलजीत हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता जैसे शहरों में भी जाएंगे. उनका टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement