scorecardresearch
 

दिल्ली में लग रही है बेटियों की बोली!

देश की बेटियां बिक रही हैं, देश की गुड़िया बिक रही है, देश की लाडली बिक रही है. ना सिर्फ बिक रही है बल्कि बेहिसाब बिक रही है. गलियों में बिक रही है, दुकानों में बिक रही है, गांवों में बिक रही है और शहरों में बिक रही है.

Advertisement
X

देश की बेटियां बिक रही हैं, देश की गुड़िया बिक रही है, देश की लाडली बिक रही है. ना सिर्फ बिक रही है बल्कि बेहिसाब बिक रही है. गलियों में बिक रही है, दुकानों में बिक रही है, गांवों में बिक रही है और शहरों में बिक रही है.

Advertisement

ये वो खौलता हुआ सच है जो आपको झकझोर कर रख देगा. 21वीं सदी में आज भी इंसानों को गुलामों और जानवरों की तरह खरीदा और बेचा जाता है.

कभी नौकरी के नाम पर, तो कभी शादी के नाम पर, कभी विदेश भेजने के नाम पर तो कभी घरों में काम करने वाली के नाम पर, लड़कियों की खरीद-फरोख्त जारी है. छोटे-छोटे कस्बों, गांवों से भेड़-बकरियों की तरह लड़कियों को शहरों में बसाया जा रहा है. उनकी गरीबी की बोली लगाई जा रही है और फिर उन्हें मंडी में उतार दिया जा रहा है. सरकारी आंकड़ों की बात करें, तो सिर्फ पिछले साल देश में तकरीबन 4 हज़ार लड़कियां खरीदी और बेची गईं जबकि गैर-सरकारी आंकड़े इससे करकीब सौ गुना ज्य़ादा हैं.

सबसे खतरनाक तस्वीर तो देश की राजधानी दिल्ली की है, जहां प्लेसमेंट एजेंसियों की आड़ में मानव तस्करी के धंधे पर कानून का मुलम्मा चढ़ा कर धंधेबाज़ लगातार सबकी आंखों में धूल झोंक रहे हैं. ह्यूमन ट्रैफिकिंग की अंधी गलियों का सच रोंगटे खड़े करनेवाला है. 

Advertisement

दिल्‍ली आज तक की टीम को पता चला कि बेटियों की खरीद-फऱोख्त की सबसे बड़ी मंडी आजकल दिल्ली में लगी हुई है. अलग-अलग नामों से अलग-अलग दुकानें खुली हुई हैं और उन दुकानों में बाकायदा इंसनों की खरीद फऱोख्त होती है. लिहाज़ा इसी के बाद जब दिल्‍ली आज तक ने ऐसी दुकानों में झांकने की कोशिश की, तो खुलेआम चल रही इस मंडी की हक़ीक़त देख कर सन्न रह गए.

इंसानों की मंडी यानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की दुनिया अपने-आप में एक बड़ा तिलिस्म समेटे है. मानव तस्करी के सबसे बड़े ठिकाने यानी दिल्ली में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की हक़ीक़त क्या है, ये जानने के लिए दिल्‍ली आज तक की टीम ने दिल्ली में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के कई अड्डों का रुख किया और इस कोशिश में जो कुछ देखने को मिला, वो वाकई हैरतअंगेज था. इंसानों के इन दुकानों में घरेलू काम-काज से लेकर जिस्मफरोशी तक के लिए लड़कियां बिक रही थी.

दिल्ली के उत्तर पश्चिमी कोने पर बसा एक रिहायशी इलाके में एक प्लेसमैंट एंजेसी के नाम से ह्यूमन ट्रैफिकिंग की तकरीबन 180 से ज़्यादा दुकाने चल रही हैं, जो सालों से तमाम कायदे कानूनों को ठेंगा दिखा कर इंसानों की खरीद-फरोख्त में जुटे हैं. इन्हीं एजेंसी की हकीकत जानने के लिए शकूरबस्ती की तंग गलियों से होते हुए दिल्‍ली आज तक की टीम पहुंची ऐसी ही एक प्लेसमैंट एजेंसी एसके इंटरप्राइजेज़ के दफ्तर तक, जहां दिल्‍ली आज तक की टीम की मुलाक़ात हुई मनोज नाम के एक ऐसे दलाल से, जो सालों से ये धंधा कर रहा था. दिल्‍ली आज तक की टीम ने उससे मेड सर्वेंट हायर करने से बातचीत की शुरुआत की और लगातार आगे बढ़ते गए.

Advertisement

दिल्‍ली आज तक: कमीशन कितना लगेगा?
मनोज: कुल 35 हजार... 20 हजार एजेंट का और 15 हज़ार तो हमारा भी बनता है.
दिल्‍ली आज तक: लोगों की कैसी-कैसी डिमांड आती है?
मनोज: अरे सर, कुछ लोग तो बिलकुल अलग ही डिमांड करते हैं.
दिल्‍ली आज तक: क्या करते हैं बताइए तो सही...
मनोज: एक बार दिल्ली के ही एक एसएचओ आए थे और कहने लगे ऐसी नौकरानी दो जो पूरा ख्याल रखे, पूरा ख्याल मतलब सबकुछ करे...
दिल्‍ली आज तक: तो ऐसी नौकरानियां भी होती हैं क्या?
मनोज: बिलकुल होती हैं, आप पैसे खर्च करिए, महीने के करीब 30 से 40 हज़ार लगेंगे लेकिन वेल मेंनटेन होगी, आप बाहर भी ले जा सकते हो अपने साथ, इंग्लिश भी बोलती होगी...
दिल्‍ली आज तक: कहां से आएंगी ये लड़कियां?
मनोज: दार्जिलिंग से लाएंगे, शिलांग में भी ऐसी लड़कियां मिल जाएंगी. आप चिंता मत करो आपको पैसे खलेगा नहीं..
दिल्‍ली आज तक: कबतक मिल जाएगी हमको ऐसी लड़की?
मनोज: आप 5 से 7 दिन का टाइम दो मैं अरेंज कर दूंगा.

तो देखा आपने, मुंहमांगी कीमत के बदले ये दलाल ऐसी लड़की लाकर देने की बात भी करने लगा जो मेड सर्वेंट होने के साथ-साथ जिस्मफ़रोशी के लिए भी तैयार हो. लगे हाथ अपना रोब गांठने के लिए मनोज नाम के इस शख्स ने यहां तक बता दिया कि लड़कियों की इस तरह की खरीद-फरोख्त में खुद दिल्ली पुलिस के अफ़सर भी शामिल हैं.

Advertisement

ज़ाहिर है, बिना किसी पर्दे के प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर चल रही ये दुकानें ये साबित करने की काफ़ी है कि किस तरह पुलिस की जानकारी में दिल्ली में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का कारोबार धड़ल्ले से जारी है.

Advertisement
Advertisement