scorecardresearch
 

Delhi Chunav 2024: शॉपिंग पर छूट से लेकर ब्यूटी पार्लर में डिस्काउंट तक... दिल्ली में वोट डालने पर अजब-गजब ऑफर

Delhi Lok Sabha Election 2024: लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से शॉपिंग, रेस्ट्रां, सैलून से लेकर रैपिडो तक ढेरों ऑफर मिल रहे हैं...

Advertisement
X
Discount for delhi voters
Discount for delhi voters

Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली में कल यानी 25 मई को वोटिंग होनी है, उससे पहले दिल्ली के वोटरों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली में वोटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत-सी दुकानों, बाजारों, रेस्ट्रां, पार्लर और सैलून में डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया गया है. मार्केट एसोसिएशन और होटल-रेस्ट्रां की ओर से लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से ये कदम उठाया गया है.

Advertisement

171 रेस्ट्रां और होटल में डिस्काउंट, जोमैटो-स्विगी पर भी ऑफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में वोटिंग पर कई रेस्ट्रां में खाने पर डिस्काउंट ऑफर किया गया है. ऐसे 171 रेस्ट्रां और होटल हैं, जिन्होंने वोटर्स को मतदान करने पर छूट देने की घोषणा की है. इनमें कई नामी रेस्ट्रां शामिल हैं मसलन, केएफसी ने वोट देने पर लावा केक फ्री में देने की घोषणा की है. टैको बेल ने फ्री टैको और पेप्सी ब्लैक देने का ऑफर दिया है जबकि पिंड बलूची ने खाने-पीने पर 20 प्रतिशत छूट की घोषणा की है. जोमैटो-स्विगी ने भी खाने के बिल पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.

500 से ज्यादा सैलून में छूठ

हालांकि डिस्काउंट लेने के लिए कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा. जो लोग डिस्काउंट लेना चाहते हैं, उन्हें वोट देने का सबूत यानी स्याही लगी अंगुली दिखानी पड़ेगी. साथ ही अपना वोटर आई-कार्ड भी दिखाना होगा. सिर्फ रेस्ट्रां में ही नहीं बल्कि वोटिंग करने वाली महिलाओं को कुछ पार्लर्स में भी डिस्काउंट मिलेगा. दिल्ली के 500 से ज्यादा सैलून ओनर, मेकअप आर्टिस्ट ने फैसला लिया है कि जो भी लोग 25 मई को वोट डालकर 26 मई को ब्यूटी सर्विस लेंगे, उनको 10 से 20 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी.

Advertisement

रैपिडो दे रहा फ्री राइड, शॉपिंग में भी डिस्काउंट

इसके अलावा बाइक सर्विस रैपिडो ने भी वोट देने के बाद वोटर्स को घर तक फ्री राइड देने की घोषणा की है. वहीं, बाजारों में भी खरीदारी पर 25 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है. दिल्ली के 50 से ज्यादा बाजारों में वोटिंग करने वालों को खरीदारी पर छूट देने का फैसला किया गया है. मार्केट एसोसिएशन ने वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए ये निर्णय लिया है. इस पहल में 50 से ज्यादा बाजार शामिल हैं, जिनमें कश्मीरी गेट, कमला नगर, लाजपत नगर, चांदनी चौक, रोहिणी , करोल बाग़, नेहरी प्लेस के साथ दिल्ली के तमाम और बड़े बाजारों का नाम है.

गुरुग्राम में मल्टीप्लेक्सेस में भी डिस्काउंट

गुरुग्राम जिला में भी 25 मई को मतदान है. वहां भी वोटिंग के बाद मतदाता अपनी स्याही लगी अंगुली को मल्टीप्लेक्सेस में दिखाएगा तो उन्हें काउंटर से मिलने वाले ऑफलाइन टिकट या सिनेमाघर के अंदर मिलने वाले खान-पान में डिस्काउंट मिलेगा. मल्टीप्लेक्स में कंप्लीमेंट्री जलपान भी मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement