scorecardresearch
 

मालवीय जी को 'भारत रत्न' मिलने पर परिवार में ही विवाद!

पंडित मदन मोहन मालवीय को 'भारत रत्न' मिलने की घोषणा होने के बाद अब उनके परिवार में ही विवाद खड़ा हो गया है. विवाद इस बात को लेकर है कि परिवार की ओर से भारत रत्न किसे दिया जाना चाहिए.

Advertisement
X

पंडित मदन मोहन मालवीय को 'भारत रत्न' मिलने की घोषणा होने के बाद अब उनके परिवार में ही विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. विवाद इस बात को लेकर है कि परिवार की ओर से भारत रत्न किसे दिया जाना चाहिए. महामना मदन मोहन मालवीय से जुड़ी 12 खास बातें

Advertisement

पं मदन मोहन मालवीय के परिवार में सबसे बड़ी पौत्रवधू सरस्वती मालवीय हैं, जिनकी उम्र 92 वर्ष है. वे गिरधर मालवीय के बगल वाले बंगले में रहती हैं. इनको तो अखबारों और न्यूज चैनलों से ही पता चला कि मालवीय जी को देश के सबसे बड़े सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा जाएगा. इनका मानना है कि उनके परिवार में सबसे बड़े सदस्य को ये सम्मान मिलना चाहिए. सरस्वती मालवीय का मानना है कि मोदी जी अगर यह सम्मान उन्हें देते हैं, तो यह खुशी की बात होगी.

सरस्वती मालवीय ने कहा, 'मैं मदन मोहन मालवीय की सबसे बड़ी पौत्रवधू हूं. मेरी उम्र 92 वर्ष है. मुझे पता चला कि पंडित जी को भारत रत्न मिल रहा है, तो मुझे बहुत ही खुशी हुई. वैसे तो वे महामना की उपाधि पहले भी पा चुके थे, लेकिन इस सम्मान को लेने की मैं हकदार हूं. मैं उनके साथ 6 साल तक थी. उनके समय में  मेरे घर पर बड़े-बड़े अफसर आए थे. मैंने वो सब देखा है. मैं मोदी जी से अनुरोध कर रही हूं कि भारत रत्न का सम्मान मुझे ग्रहण करने दिया जाए.'

Advertisement
Advertisement