scorecardresearch
 

दिल्ली की हवा में दिवाली इफेक्ट, प्रदूषण के कारण छाई धुंध

दिल्ली में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता नज़र आया है.

Advertisement
X
प्रदूषण से बना धुंध
प्रदूषण से बना धुंध

Advertisement

दिल्ली में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता नज़र आया है. दिवाली की अगली सुबह तो 9 गुना अधिक प्रदूषण की मात्रा मापी गयी, मगर आज भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ. वहीं दिल्ली में धुंध की चादर अभी भी क़ायम है.

शनिवार सुबह दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर प्रदूषण के कारण धुंध से ढका हुआ दिखायी दिया. हालांकि, कल की तुलना में आज धुंध थोड़ी कम है, मगर फिर भी 500 मीटर की दूरी के बाद कुछ दिखायी नहीं दे रहा है.

आज दिल्ली में सबसे अच्छी बात यह है कि धूप अच्छी हुई है, जिसके कारण प्रदूषण से बनी धुंध धीरे-धीरे कम हो रही है. अगर पिछले साल की तुलना करें तो इस साल प्रदूषण थोड़ा कम है. उसका सीधा कारण यही है की पटाखों के बेचने पर बैन के बाद कहीं न कहीं लोग भी पटाखे ख़रीद नहीं पाए. मगर फिर भी दिल्ली में फ़िलहाल जो प्रदूषण है, वह पटाखों के कारण भी है.

Advertisement

नहीं घट रहा पीएम 2.5  

प्रदूषण मापने के दो पैमाने हैं. एक है पीएम 2.5 यानी पर्टिक्युलेट मैटर जो कि सामान्य तौर पर 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर होना चाहिए. मगर दिल्ली के कई इलाक़ों में पीएम 2.5 का लेवल आज भी सामान्य से कई गुना ज़्यादा है. लोधी रोड पर आज सुबह का पीएम 2.5 का लेवल 500 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था, जो कि बहुत ख़तरनाक है. यानी कि अब भी दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

दिल्ली में नई पॉलिसी की ज़रूरत

सीएसई में प्रदूषण को रोकने के लिए काम करने वाले विवेक का कहना है कि दिल्ली में अब प्रदूषण को रोकने के लिए नई पॉलिसी बनाने की ज़रूरत है. उनका मानना है कि दिल्ली में प्रदूषण कई कारण से बढ़ रहा है, यानी कि कुल मिलाकर दिल्ली के लोगों को ही अब प्रदूषण रोकने के लिए क़दम उठाने होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement