scorecardresearch
 

दिवाली शॉपिंग पर भी GST की मार!

दिवाली पर ड्राई फ्रूट्स की बिक्री तेज रहती हैं, लेकिन इस बार GST लागू होने के बाद से हर तरह के ड्राई फ्रूट्स के दाम 100 से 150 रुपये प्रति किलो पर बढ़े हैं. अब ऐसे में लोगों ने भी अपनी ड्राई फ्रूट्स की खरीददारी में कटौती की हैं, जिससे ड्राई फ्रूट्स व्यापारियों का भी धंधा 20 से 25 प्रतिशत डाउन हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटोः खरी बावली मार्केट
फाइल फोटोः खरी बावली मार्केट

Advertisement

दिवाली की सही रौनक का पता बाजार की भीड़ भाड़ और लोगों की खरीददारी से चलता हैं. राजधानी के भी छोटे बड़े सभी बाजारों में लोगों की रौनक और दीवाली की खरीददारी चरम पर हैं. लेकिन, इस बार दीवाली की खरीददारी लोगों के साथ साथ व्यापारियों की भी जेब पर भारी पड़ रही हैं.

GST लागू होने के बाद से ही व्यापारियों का धंधा मंदा हैं लेकिन दीवाली की खरीददारी से जो बची खुची उम्मीद थी वो भी चली गई क्योंकि दीवाली जैसे बड़े त्योहार पर भी व्यापारियों की सेल 20 से 30 प्रतिशत डाउन ही हैं.

दिवाली पर ड्राई फ्रूट्स की बिक्री तेज रहती हैं, लेकिन इस बार GST लागू होने के बाद से हर तरह के ड्राई फ्रूट्स के दाम 100 से 150 रुपये प्रति किलो पर बढ़े हैं. अब ऐसे में लोगों ने भी अपनी ड्राई फ्रूट्स की खरीददारी में कटौती की हैं, जिससे ड्राई फ्रूट्स व्यापारियों का भी धंधा 20 से 25 प्रतिशत डाउन हैं.

Advertisement

काजू की कीमत 1000 रुपये से 1200 रुपये प्रति किलो हो गई हैं. किशमिश की कीमत में भी 70 से 80 रुपये प्रतिकिलो का इजाफा हुआ हैं. बादाम की कीमत भी 600 रुपये से बढ़कर 750 रुपये प्रतिकिलो हो चुकी हैं. खरी बावली मार्किट के अध्यक्ष राजीव बत्रा की माने तो ये दाम इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने के कारण बढ़े हैं.  

एक अन्य व्यापारी नवीन के मुताबिक ड्राई फ्रूट्स के अलावा भी अलग अलग उत्पादों पर GST का असर देखने को मिला हैं, जिसकी वजह से लोगों की खरीददारी में कमी आई हैं और व्यापारियों के धंधे पर भी मंदी की मार हैं. बाजार में भीड़ तो हैं लेकिन लोगों के खुलकर खर्च करके त्यौहार मनाने के उत्साह में कमी नजर आई है.

दिवाली कि खुशियों पर GST की मार ने खरीददार और रौनक दोनों पर अपना असर दिखा दिया हैं.

Advertisement
Advertisement