scorecardresearch
 

Diwali 2022: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की अनोखी मुहिम, CP में जलाए जाएंगे 51 हजार दीये

दिवाली में बढ़ते हुए प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने इस साल पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. साथ ही, दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
Diwali 2022
Diwali 2022

दिवाली के त्योहार में अब हफ्ते भर से भी कम समय बचा हुआ. इस वक्त दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है. इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार 21 अक्टूबर से 'दीए जलाओ, पटाखे नहीं' मुहिम की शुरुआत कर रही है. इस अभियान के तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए सरकार ने दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में 51 हजार दीये जलाने का फैसला लिया है.

Advertisement

विंटर एक्शन प्लान भी लागू

दिल्ली में सर्दियों के दौरान बढ़ जाने वाले प्रदूषण से भी निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने 15 पॉइंट्स विंटर एक्शन प्लान लागू किया है. इसमें दिवाली में पटाखे जलाने से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. दिल्ली सरकार ने इस साल भी पटाखों के उत्पादन, भण्डारण, बिक्री और जलाने पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है. साथ ही, दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक है.

1289 रखेंगे पटाखों के भण्डारण, बिक्री पर नजर

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने 210 टीमें, दिल्ली सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने 165 टीमें और दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी(DPCC) ने 33 टीमों का गठन किया है. करीब 1289 अधिकारियों को दिल्ली में नियुक्त किया गया है जो पटाखों के भण्डारण, बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

पटाखे बेचने और फोड़ने पर इतनी होगी सजा

Advertisement

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में पटाखों की बिक्री या भण्डारण पर 5 हजार का जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है. वहीं, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार की टीम दिवाली तक पटाखे फोड़ने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करेगी. गोपाल राय ने बताया कि पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ़  IPC 268 के तहत 200 रुपए का जुर्माना और 6 महीने की जेल का प्रावधान है. छापेमारी टीम द्वारा अबतक दिल्ली में 2917 किलो पटाखे बरामद किए गए हैं.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की केंद्र सरकार से मांग

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में 21 अक्टूबर से पटाखों से फैलने वाले प्रदूषण के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिवाली दीपों का त्योहार है. पटाखों की खोज से काफ़ी पहले से दिवाली मनाई जा रही है. पहली बार जब दिवाली मनाई गई तब पटाखे थे ही नहीं. इसलिए दिए जलाओ, पटाखे नहीं मुहिम शुरू कर रहें हैं. 21 अक्टूबर को कनॉट प्लेस के सेन्ट्रल पार्क में 51 हजार दीए जलाकर लोगों को जागरूक करेंगे. लोगों को समझाएंगे कि पटाखों पर पैसे खर्च करने की बजाय दियों पैसे खर्च करें. इसके अलावा पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार से मांग की है कि दिल्ली की तरह NCR शहरों में भी पटाखे फोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया जाए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement