दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात पर शुरू हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मौका देखकर दो भांजों और मामा पर जानलेना हमला किया था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 17 सितंबर की रात कॉल मिली थी कि मंगोलपुरी इलाके में तीन लोगों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया है. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुची तो पता लगा कि तीनों को हॉस्पिटल ले जाया गया है. अस्पताल पहुंचकर पुलिस को बता चला कि तीनों में से एक 32 साल के मंगल की मौत हो गई है. दो गंभीर रूप से घायल थे जिनका इलाज चल रहा था.
चाकू मारकर युवक की हत्या
इस घटना में मामूली रूप से घायल नीरज ने पुलिस को बताया कि वो अपने भाई कुणाल और मामा मंगल के साथ जा रहा था तभी नितेश और अभिषेक नाम के दो युवकों ने उन पर अचानक से हमला कर दिया और चाकू मारकर फरार हो गए.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों अभिषेक और नितेश को शाहदरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि 15 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान पीड़ित से आरोपियों की डीजे पर डांस के दौरान कहासुनी हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है.