scorecardresearch
 

दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा जल संकट, 8 मार्च तक रहेगी समस्या

कपिल मिश्रा ने बताया कि द्वारका में कई इलाके हैं जहां टैंकर बहुमंजिला इमारत के लिए काफी नहीं हैं. द्वारका में संकट गंभीर है, जो 8 मार्च तक बना रहेगा.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के चेयरमैन और केजरीवाल सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने राजधानी में जल संकट पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा संकट दिल्ली में कभी नहीं आया.

कपिल मिश्रा ने कहा कि 8 मार्च तक मुनक नहर का काम खत्म होगा और तब तक समस्या बनी रहेगी. अमोनिया के स्तर ज्यादा होने की वजह से 3 प्लांट बंद थे वो भी चल रहे हैं, लेकिन द्वारका, बिंदापुर, मटियाला और जनकपुरी का सबसे ज्यादा प्रभावित है.

प्रदूषित पानी की वजह से बढ़ रहा है कैंसर
दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा, 'बाजीराबाद, ओखला और चंद्रावल प्लांट चलता है तो हम साढ़े 500mgd के आसपास पानी पहुंचा देते हैं. नहर टूटने की वजह से 15 मिनट या आधे घंटे से ज्यादा सप्लाई देने का भंडार पानी का हो नहीं पा रहा है.' उन्होंने कहा कि हरियाणा की प्रदूषित इंडस्ट्री की वजह से यमुना का पानी गंदा होता है जिसकी वजह से हरियाणा में लोग कैंसर से मर रहे हैं.

Advertisement

पानी सप्लाई के लिए नया पाइप नेटवर्क
दिल्ली के अंदर पानी में अमोनिया का स्तर कम करने के लिए अब टेक्निकल समाधान 3 महीने में निकल जाएगा, अगर इसके बाद अमोनिया आता भी है तो प्लांट बंद नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि नया पाइप नेटवर्क बिछाने का काम शुरू हो गया है, ताकि जहां से अमोनिया आता है उससे पहले ही पानी दिल्ली के लिए के लिए उठा लिया जाए.

कपिल मिश्रा ने बताया कि द्वारका में कई इलाके हैं जहां टैंकर बहुमंजिला इमारत के लिए काफी नहीं हैं. द्वारका में संकट गंभीर है, जो 8 मार्च तक बना रहेगा.

Advertisement
Advertisement