scorecardresearch
 

पानी के मीटर पर पलटे केजरीवाल, वसूलेंगे ‘हवा का बिल’

जिस पानी के मीटर का विरोध अरविंद केजरीवाल पिछले साल जंतर-मंतर पर जता रहे थे. वही मीटर अब तय करेगा कि केजरीवाल वाकई 700 लीटर पानी मुफ्त दे रहे हैं.

Advertisement
X
पिछले साल जंतर-मंतर पर केजरीवाल की तस्‍वीर
पिछले साल जंतर-मंतर पर केजरीवाल की तस्‍वीर

जिस पानी के मीटर का विरोध अरविंद केजरीवाल पिछले साल जंतर-मंतर पर जता रहे थे. वही मीटर अब तय करेगा कि केजरीवाल वाकई 700 लीटर पानी मुफ्त दे रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड अब लोगों को पानी के जो मीटर लगाने के लिए नोटिस भेज रहा है, ये वही मीटर हैं जिनका अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम ने सरकार में आने से पहले विरोध किया था.

Advertisement

केजरीवाल ने पिछले साल जंतर-मंतर पर खुद डेमो देकर बताया था कि कैसे मीटर में पानी के साथ हवा का भी बिल आता है. तो अब क्या खुद आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखिया हवा का बिल वसूलेंगे. खुद सीएम केजरीवाल के अंडर आने वाले जल बोर्ड द्वारा उन्हीं मीटरों को लगाया जा रहा है.

कई आरडब्ल्यूए को जलबोर्ड और पानी के मीटर लगाने वाली कंपनियों की ओर से नोटिस भेजे जा रहे हैं. ये खबर आने के बाद कई लोग अरविंद केजरीवाल को सवालों के घेरे में भी ले रहे हैं. हालांकि केजरीवाल ने कहा है पानी के मीटरों को जल्द हटाया जाएगा. जिन मीटरों पर पहले से बवाल मच रहा है, उन मीटरों को नहीं लगने दिया जाएगा.

राणा प्रताप बाग आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सौरभ गांधी कहते हैं कि इस मीटर की कीमत में भी घालमेल है. 700 रुपये की कीमत वाला ये मीटर लोगों की जेब पर 7000 का ही पड़ेगा, क्योंकि इसमें कई छिपे नियम व शर्तें हैं. और जिस तरह पानी की कीमत में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है उस पर भी कई संस्थाओं ने आपत्ति जताई हैं.

Advertisement

जाहिर है दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना एक मिसाल है, तो आम जनता को उम्मीद है कि उसका हर फैसला मिसाल बने, लेकिन अपने ही कहे से पलटने की मिसाल, कम से कम ऐसा तो हरगिज नहीं.

Advertisement
Advertisement