scorecardresearch
 

जल बोर्ड का रेगुलेटर टूटने से दिल्ली में घुसा यमुना का पानी, स्कूल बंद, पीने के पानी का संकट

यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ जाने के कारण उसका पानी दिल्ली के इलाकों में तेजी से भर रहा है. इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन-डब्ल्यूएचओ के पास डीजेबी रेगुलेटर ढह गया है, इससे सुप्रीम कोर्ट तक यमुना नदी का पानी पहुंच सकता है. वहीं अच्छी खबर यह है कि गुरुवार रात नदी के जलस्तर में गिरावट देखने को मिली. यमुना का जल स्तर 2 घंटे में 3 सेंटीमीटर कम हो गया.

Advertisement
X
दिल्ली के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी
दिल्ली के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ जाने से संकट बढ़ गया है. रिहायशी इलाकों में पानी भरता जा रहा है. इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन-डब्ल्यूएचओ के पास दिल्ली जल बोर्ड का रेगुलेटर के लंबे समय से खराब होने के कारण ढह गया है, जिससे यमुना का पानी तेजी से शहर में घुस रहा है. रिंग रोड पूरी तरह से डूब गई है. अधिकारी रेगुलेटर को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि अभी तक उन्हें पूरी तरह से सफलता नहीं मिल पाई है. अगर इसे जल्द ठीक नहीं किया गया तो नदी का पानी मथुरा रोड और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाएगा. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता और आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया दिल्ली के लिए भयानक खबर. Well done, Kejriwal! दिल्ली के हर कोने में पानी, गंदा ही सही, पहुंचा ही दिया.

Advertisement

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके के अलावा राजघाट, ITO, पुराना किले के इलाके, लाल किले के पीछे के एरिया में बाढ़ का पानी घुस चुका है. नदी का पानी सीएम आवास से महज 250 मीटर की दूरी आ गया है. राजधानी के बड़े अस्पतालों में शामिल एलएनजेपी पर भी संकट मंडरा रहा है. अस्पताल में कार्यरत डॉ. सुरेश का कहना है कि अस्पताल बाढ़ के पानी से घिर चुका है. अस्पताल में बिजली की कमी और बिजली कटौती के साथ-साथ लोगों को करंट लगने का खतरा बढ़ गया है. दिल्ली की सबसे बड़ी बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के दफ्तर में यमुना के बाढ़ का पानी घुस गया है.

दिल्ली में बाढ़

पीएम मोदी ने जाने दिल्ली के हालात

पीएम नरेंद्र मोदी पेरिस से गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली के बाढ़ को लेकर फोन पर बात की. शाह ने बताया कि अगले 24 घंटे में यमुना का जल कम होगा. एनडीआरएफ की टीम को सभी संवेदनशील जगहों पर लगा दिया गया है. गृह मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है.

Advertisement

तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी हो चुके हैं बंद

दिल्ली में हर तरफ पानी भर जाने से तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी माना है कि अगले 2 दिन तक दिल्ली में पानी की किल्लत होगी. वह गुरुवार को वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेने पहुंचे. केजरीवाल ने बताया कि तीन वॉटर ट्रीटमेंट (वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला) बंद हो गए हैं. इनके पंप में पानी भर गया है, प्लांट में भी पानी भर गया. जब पानी का स्तर कम होगा, इसके बाद इन्हें सुखाने के बाद चलाया जाएगा, क्योंकि अभी चला दिया तो पानी भरने के चलते करंट आ सकता है. इन प्लांट्स के बंद होने से दिल्ली को 25% कम पानी मिलेगा. उन्होंने कहा, पानी का जलस्तर काफी ज्यादा है. इसके अलावा पानी भरने से ट्यूबवेल भी बंद हो गए. एक दो दिन तक पानी की काफी किल्लत रह सकती है. उम्मीद है कि कल शाम तक पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी. इससे जनता को तकलीफ होगी, लेकिन इसका सामना करना होगा.

दिल्ली में बाढ़

दिल्ली में 16 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल 

दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने का फैसला लिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यमुना में जलस्तर बढ़ने के बाद पैदा हुए हालात पर DDMA की बैठक हुई. दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को रविवार तक के लिए बंद किया जा रहा है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जरूरी सेवाओं वाले बड़े वाहनों को ही आने की इजाजत दी जाएगी. सभी दिल्लीवासी धैर्य रखें, जल्द पानी का स्तर कम होगा और स्थिति सामान्य होगी.

सीएम ने बताया कि सभी नॉन-एसेंशियल सरकारी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम किया जा रहा है. प्राइवेट ऑफिस को भी वर्क फ्रॉम होम लागू करने की एडवाइजरी जारी की जा रही है. वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से पानी की सप्लाई 25 प्रतिशत तक प्रभावित होगी, इसलिए पानी की राशनिंग की जाएगी. 

दिल्ली में बाढ़

दिल्ली में 41 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

- दिल्ली में यमुना नदी के आसपास निचले इलाके में करीब 41,000 लोग रहते हैं. यह इलाका बाढ़ को लेकर संवेदनशील माना जाता है. बीते सोमवार की रात नदी का जलस्तर 206 मीटर को पार कर गया, जिसके बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. 

- एमसीडी ने बताया कि निचले इलाकों में रहने वाले 16,500 से ज्यादा लोगों को ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. वहीं रिस्क्यू के लिए 50 से ज्यादा नावों को तैनात किया गया है.

दिल्ली में बाढ़

यमुना के जलस्तर ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

यमुना के जलस्तर ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार रात 10 बजे बजे नदी का जलस्तर 208.63 मीटर  दर्ज किया गया, जबकि जल स्तर रात 9 बजे 208.65 मीटर और 8 बजे 208.66 मीटर था. यानी 2 घंटे में नदी के जलस्तर में 3 सेंटीमीटर कम हुआ. 6 सितंबर 1978 को यमुना का अधिकतम फ्लड लेवल 207.49 मीटर दर्ज किया गया था. यमुना नदी का जलस्तर बुधवार सुबह 9 बजे पुराना रेलवे पुल पर 207.32 मीटर दर्ज किया गया था, जो 1 बजे बढ़कर 207.55 मीटर हो गया था. यमुना के जलस्तर ने सुबह 10 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया था.  

Advertisement
Advertisement