डीएमसी एक्ट का सेक्शन 3 ये कहता है कि एल्डरमैन की नियुक्ति एडमिनिसट्रेटर यानि एलजी करेगा. साल 1993 से पहले एल्डरमैन हुआ करते थे. साल 1993 में जब दिल्ली सरकार को विधान सभा की शक्ति मिलती है. इसी साल डीएमसी एक्ट में संशोधन हुआ और फिर इन्हे नॉंमिनेटेड मेंबर कहा गया. और इनकी संख्या 10 निर्धारित की गई. संविधान में कहा गया है कि विधानसभा कानून बनाएगी और उसी कानून के हिसाब से वो नॉमिनेट होंगे. अब सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि विधानसभा की मार्फत एल्डरमैन चुने जाएंगे या फिर सीधा एलजी करेंगे. यहां पर दो कानून आपस में टकरा रहे हैं.
आपको बता दे की एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं जिसमें 6 सदन से सीधे चुने जाते हैं और 12 सदस्य निगम के 12 ज़ोन से चुने जाते हैं. एक बार 12 सदस्यों का चुनाव हो जाता है तो 12 जोन के लिए चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव भी साथ ही होता है. सही मायनों में चेयरमैन के चुनाव के साथ ही स्पष्ट होगा कि स्टैंडिंग कमेटी पर किसका कब्जा होगा.
लंबा फंस गया स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव
सदन के 6 सदस्यों के चुनाव का फैसला 22 मार्च को आने की उम्मीद है लेकिन अभी से आप पार्टी की नज़र जो़न के चुनाव पर है जहां पर एल्डरमैन यानि नॉमिनेटेड पार्षद ने बीजेपी के पक्ष में ज़ोन के आंकड़े को मोड़ दिया है.
ज़ोन चुनाव में एल्डरमैन के वोट करने पर सस्पेंस
ओनिका मल्होत्रा केस में हाईकोर्ट ने एल्डरमैन को जोनल चुनाव में वोटिंग करने का आदेश दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एल्डरमैन के वोट अधिकार को सदन में खत्म कर दिया था. ऐसे में आप की मेयर और पीठासीन अधिकारी क्या जोन में एल्डरमैन को वोट करने की अनुमति देंगी या नहीं इस पर बीजेपी की नजर बनी हुई है. सदन में वोट नही कर सकते इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही फैसला सुना दिया है.
5 ज़ोन में बीजेपी को बहुमत
शाहदरा नॉर्थ जोन, शाहदरा साउथ जोन, केशवपुरम जोन, नजफगढ़ जोन और सिविल लाइंस जोन.
बीजेपी और आप दोनों को बहुमत
नरेला और सेंट्रल जोन ऐसे हैं, जहां ज़ोन में क्रॉस वोटिंग हुई तो आंकड़ा बीजेपी के पक्ष में आ सकता है.
वोटों के गणित को इस तरह से समझा जा सकता है
सेंट्रल जोन
इस जोन में कुल 25 निगम पार्षद चुनकर आते हैं. इनमें से फिलहाल 13 सीटों पर आप का कब्जा है और 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. 2 सीट कांग्रेस के खाते में गई हैं. इस तरह से अब भी यहां आम आदमी पार्टी का बहुमत है. लेकिन इस जोन में उपराज्यपाल ने 2 नॉमिनेटिड पार्षद (एल्डरमैन) भेज दिये हैं. इस तरह से बीजेपी के वोटों का आंकड़ा 12 तक पहुंच गया है. इसके बावजूद यहां आम आदमी पार्टी बहुमत में है. लेकिन इस जोन से उपराज्यपाल ने कांग्रेस की एक पार्षद को हज कमेटी के नॉमिनेट किया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने पर्दे के पीछे से कांग्रेस के पार्षदों को जोन का चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन बनाकर यहां से स्टैंडिंग कमेटी के लिए एक सदस्य लाने का जुगाड़ कर लिया है.
नरेला जोन
नरेला जोन की स्थिति भी कुछ हद तक सेंट्रल जोन जैसी हैं. यहां कुल 16 पार्षद चुनकर आते हैं. इस जोन में आम आदमी पार्टी 10 सीटों पर जीती है. बीजेपी के पास यहां 5 सीट आई और 1 सीट पर बीजेपी के बागी गजेंद्र दराल ने जीत हासिल की, अब वह बीजेपी के साथ हैं तो बीजेपी के पास 6 वोट हो गये. विशेष बात है कि इस जोन में उपराज्यपाल ने बीजेपी के 4 सदस्यों को एल्डरमैन बतौर मनोनीत किया है. इस तरह से बीजेपी और आप के पास 10-10 वोट हो गये हैं. यानी कि दोनों ही दर बराबर की स्थिति में हैं. सूत्रों की मानें तो यहां आम आदमी पार्टी के दो पार्षद बीजेपी को वोट देने के लिए तैयार हो गये हैं. ऐसे में इस जोन पर भी बीजेपी का कब्जा हो सकता है और यहां से भी एक सदस्य स्टैंडिंग कमेटी में जा सकता है.
सिविल लाइंस जोन
इस जोन में 15 निगम पार्षद चुनकर आते हैं. इनमें से 9 सीट पर आप का कब्जा है और बीजेपी के खाते में यहां 6 सीट चुनकर आई हैं. लेकिन इस जोन में उपराज्यपाल ने बीजेपी के 4 लोगों को एल्डरमैन मनोनीत कर दिया है. ऐसे में बीजेपी के पास 10 वोट हो गये हैं, जबकि आप के पास केवल 9 वोट रह गये हैं, ऐसे में बीजेपी यहां बहुमत में है.
4 जोन में पहले ही बहुमत में थी बीजेपी
शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में 35 में से 18, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में 26 में से 17, नजफगढ़ क्षेत्र में 22 में से 13 और केशवपुरम जोन में 15 में से 13 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. अतः इन चारों जोन में बीजेपी के लिए कोई मुश्किल होती नजर नहीं आ रही है.
5 जोन में आप को नहीं होगी परेशानी
दिल्ली के 12 में से 5 जोन में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत प्राप्त है. इन जोन में बीजेपी या कांग्रेस किसी भी जुगाड़ के जरिये बढ़त हासिल करने में सक्षम नहीं है. साउथ जोन की 23 में से 17, वैस्ट जोन की 25 में से 20, रोहिणी जोन की 23 में से 14, सिटी सदर पहाड़गंज जोन की 12 में से 10, करोलबाग जोन की 13 में 11 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. अतः इन सभी जोन से आप के ही सदस्य स्टैंडिंग कमेटी के लिए चुनकर आयेंगे.