दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रविवार को बदरपुर-फरीदाबाद लाइन पर मेट्रो का ट्रायल किया. मंडी हाउस-बदरपुर लाइन का विस्तार करके इसे फरीदाबाद तक ले जाया गया है.
DMRC के अधिकारियों के अनुसार महीनेभर इस रूट पर ट्रायल होगा. इस दौरान जो भी कमियां सामने आएंगी उस पर काम किया जएगा. इसके बाद कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी से 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' लिया जाएगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जून तक इस रूट पर आम लोगों के लिए मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी.
करीब 13.87 किलोमीटर लंबे एलीवेटेड कॉरीडोर का पिछले तीन साल से निर्माण हो रहा था. इस लाइन पर 9 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं.
इससे पहले शनिवार को इस रूट पर प्री ट्रायल रन किया गया. बदरपुर से एस्कॉर्टस मुजेसर (वाइएमसीए) स्टेशन तक ट्रेन चलाई गई थी.