scorecardresearch
 

DMRC ने अश्‍लील MMS मामले की जांच के आदेश दिए

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो में सीसीटीवी कैमरों से अश्लील एमएमएस बनाए जाने और फिर इसके लीक होने के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो में MMS कांड
दिल्ली मेट्रो में MMS कांड

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो में सीसीटीवी कैमरों से अश्लील एमएमएस बनाए जाने और फिर इसके लीक होने के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

डीएमआरसी का कहना है कि उसने एमएमएस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. इस मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है.

मंगलवार को महिला आयोग ने भी मेट्रो को नोटिस भेजा था. मामला सामने आने के तुरंत बाद सीआईएसएफ और मेट्रो, दोनों ही अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे थे. डीएमआरसी का मानना है कि यह एमएमएस सीसीटीवी कैमरों के जरिए नहीं बनाया गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से कई अश्लील एसएमएस बनाए गए, जिन्हें पोर्न साइट्स पर अपलोड कर दिया गया. मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन बन गई, लेकिन इससे कुछ ऐसी तस्वीरें छनकर बाहर निकलीं, जिसने मेट्रो को शर्मसार कर दिया.

बहरहाल, मामले की गहराई से जांच की जा रही है. इस अहम मामले की ओर दिल्‍लीवासियों की निगाहें टिकी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement