कालिंदी कुंज और नोएडा के बोटेनिकल गार्डन के बीच अब बहुत जल्द मेट्रो कॉरिडोर बनेगा. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) और नोएडा अथॉरिटी ने बुधवार इस संबंध में समझौते पर दस्तखत किए.
कालिंदी कुंज और बोटेनिकल गार्डन के बीच 3.962 किलोमीटर का एडवांस्ड रेल खंड जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डन कॉरिडोर (लाइन-8) खंड के तीसरे चरण का हिस्सा होगा. दो स्टेशनों, ओखला पक्षी अभ्यारण्य और बोटेनिकल गार्डन, वाला यह खंड नोएडा को दिल्ली के कई अहम इलाकों से जोड़ेगा.
इन इलाकों में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, कालकाजी, ओखला, नेहरू विहार, आईआईटी, हौज खास, आर के पुरम, मुनिरका, वसंत विहार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (घरेलू टर्मिनल), पालम और जनकपुरी शामिल हैं. विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के मुताबिक, 2017 तक करीब 48,500 यात्री इसका इस्तेमाल करेंगे.
डीएमआरसी के निदेशक (व्यापार विकास) एसडी शर्मा और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रमा रमण ने मेट्रो भवन में समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.