दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अब यात्री किराया बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है. 2009 से लागू किराए पर अब तक चल रही दिल्ली मेट्रो दिल्ली-एनसीआर को बड़ा झटका दे सकती है.
सूत्रों के मुताबिक डीएमआरसी घाटे में चल रही है. अब इस घाटे से उबरने के लिए ही दिल्ली की मेट्रो ट्रेनों में यात्री किराया बढ़ाए जाने की बातें चल रही हैं. हालांकि डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि किराए बढ़ाए जाने के पीछे असली वजह है मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षित कामकाज, साफ-सफाई और रखरखाव. सभी जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो का ढांचा 13 साल पुराना हो चुका है और दूसरी तरफ बिजली भी महंगी होती जा रही है. ऐसे में किराया बढ़ाना लाजमी ही है.
पिछली बार साल 2009 में दिल्ली मेट्रो का यात्री किराया रिवाइज किया गया था. तब से लेकर अभी तक मेट्रो का किराया वही है. लेकिन किराया कब से बढ़ेगा इस खबर की पुष्टि किसी सम्बंधित अधिकारी ने नहीं की है और न ही किराए में संशोधन के लिए नई फेयर फिक्सेशन कमेटी बनायी गई है.
दिल्ली मेट्रो की नोडल एजेंसी, मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन डेवेलपमेंट की तरफ से भी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. लेकिन डिपार्टमेंट के अंदर चल रही अफवाहों की मानें तो मेट्रो में सफर के लिए आपको 10 से लेकर 50 रुपए तक का किराया चुकाना पड़ सकता है.
फिलहाल डीएमआरसी ने मौजूदा 8 से 30 रुपये के किराए को 15 वर्गों में रखा है. लेकिन किराया बढ़ाए जाने पर अब 10 से 50 रुपए के किराए को 5 वर्गों में रखे जाने का प्रस्ताव दिया गया है. इस हिसाब से 38% रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है.