दिल्ली मेट्रो रक्षा बंधन के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए शनिवार अौर रविवार को मिलाकर 600 अतिरिक्त फेरे लगाएगी. डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) साथ ही भीड़ के प्रबंधन और अपने संसाधनों पर बढ़ने वाले भार से निपटने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात करेगी. रक्षा बंधन का त्यौहार रविवार को है.
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा, 'दिल्ली मेट्रो 9 अगस्त को 190 अतिरिक्त और 10 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन 419 अतिरिक्त यात्राएं संचालित करेगी और इन दो दिनों में यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करेगी.'
दयाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में रक्षा बंधन वाले दिन और उससे एक दिन पहले दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए यह फैसला किया गया.