दिल्ली वालों को कुछ दिनों के लिए मेट्रो से दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. खासतौर पर वॉयलेट लाइन पर सफर करने वाले लोगों को एक हफ्ते तक समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है.
दरअसल, दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर ट्रैक सुधार का काम चल रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सूचना जारी की है कि वॉयलेट लाइन पर आज से ट्रैक सुधार का काम शुरू हुआ है. इससे मेट्रो की आवाजाही प्रभावित हो सकती है.
Delhi Metro Rail Corporation: Violet Line Update-DMRC will be undertaking planned track maintenance work at 1 of the reversal sides of trains at Kashmere Gate station for around 1 week starting today.Due to this, frequency of trains may witness slight variation during this period pic.twitter.com/3zSDVIOv3l
— ANI (@ANI) June 24, 2019
मेट्रो ट्रैक पर कश्मीरी गेट स्टेशन की ओर से आने वाली लाइन पर सुधार कार्य चलने की वजह से वॉयलेट लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रह सकती है. एक सप्ताह बाद इस रूट पर फिर से गाड़ियों का परिचालन सामान्य हो जाएगा.