अगर आप डीडीए फ्लैट (DDA Flat) के ऑरिजनल ढांचे में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो दफ्तरों के चक्कर नही लगाने पडेंगे. नोडल एजेंसी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने इसके लिए एक ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित किया है, जिससे ऑनलाइन अनुमति मिल सकेगी.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने बताया कि "डीडीए की अधिसूचित नीति के तहत अब मूल ढांचे में बदलाव करने या कुछ भाग बढ़ाने के लिए ऑनलाइन अनुमति मिल जाएगी. सिर्फ डीडीए ही नही बल्कि तीनों निगमों में भवन निर्माण परमिट की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी. अब निगम के अधिकारी और जनता के बीच संपर्क की जरूरत नही पड़ेगी और कोरोनाकाल में लोग निगमों के दफ्तरों का चक्कर भी लगाने से बचेंगे.
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
लोगो को सिर्फ पंजीकृत आर्किटेक्ट के जरिए साधारण आवेदन फार्म ऑनलाइन भरना होगा, किसी प्रकार की सहायता mcd-ithelpdesk@mcd.nic.in पर मेल किया जा सकता है।
बढ़े वाणिज्यक निगम शुल्क वापस होंगे
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों के महापौरों को कहा है 18 महीने से कोरोना काल में दिल्ली के लोग और खासकर व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. फैक्ट्री लाईसेंस, ट्रेड लाईसेंस एवं कमर्शियल सम्पति करों मे की गई वृद्धि के साथ ही सफाई शुल्क मे की गई वृद्धि को भी निगम वापस लें. हाउस ने भी कोई भी शुल्क न बढ़ाने का प्रस्ताव दे दिया है.
प्रस्ताव पास होने पर लोगों को बढ़ी राहत होगी. अगल साल निगमो का चुनाव है 15 सालों से निगम में शासित बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती अपने को बरकरार रखने की है तो वही आम आदमी पार्टी उसे बेदखल करना चाहेगी तो कांग्रेस के सामने अपनी लकीर को बड़ा करने की चुनौती है.