देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान एम्स में एक रेज़ीडेंट डॉक्टर पर एक गार्ड ने हमला कर दिया. ये गार्ड अपने पिता की जांच के लिए आया था. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. डॉक्टरों में इस घटना को लेकर गुस्सा है. पीड़ित डॉक्टर ने गार्ड के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है.
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कैसे रेजीडेंट डॉक्टर पवन को गार्ड रोशन लाल भाटी ने पहले धक्का दिया और फिर गर्दन पर थप्पड़ मारा. रोशनलाल भाटी अपने पिता के अल्ट्रसाउंड के लिए आया था. उसके पिता की हालत और मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर पवन ने बताया कि अल्ट्रासाउंड की जरुरत नहीं है
डॉक्टर पवन के इतना कहते ही गार्ड रोशन लाल भड़क गया. उसके बाद उसने डॉक्टर को धक्का देकर कई थप्पड़ मार दिए. इस घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर ने हौजखास थाने में गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. एम्स के डायरेक्टर से डॉक्टरों के लिए सुरक्षा की मांग की है.
पीड़ित डॉक्टरों का कहना है कि आरोपी गार्ड और उसके साथियों ने उसे समझाने गए बाकी फैकल्टी मेंबर्स के साथ भी अभद्र तरीके से बात की. रेजीडेंट डॉक्टरों ने इस बारे में डायरेक्टर से भी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.