दिल्ली के विकासपुरी में मामूली कहासुनी के बाद एक डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चार आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें हिरासत में लिया गया है.
मामूली कहासुनी के बाद हमला
बुधवार को बांग्लादेश से जीत के बाद बेटे के साथ बालकनी में पंकज नारंग क्रिकेट खेल रहे थे. धोखे से सड़क पर गुजर रहे स्कूटी सवार को गेंद लग गई. गेंद लगते ही स्कूटी सवार आपे से बाहर हो गया और उसने पंकज देख लेने की धमकी दी.
पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डॉ. पंकज नारंग की परिवार के सामने दर्जन भर से ज्यादा बदमाशों ने लाठी-डंडों और लोहे के रडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. गुस्से में स्कूटी सवार ने कुछ देर बाद 15-20 लोगों लेकर नारंग के घर पहुंचा उस पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने आए पंकज के साले को भी लोगों ने पीट दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4 नाबालिग को हिरासत में लिया है.
डॉक्टर के घर की सुरक्षा में पुलिस तैनात
डॉक्टर के घर के बाहर पुलिसकर्मी उनके परिजनों की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. डॉ. नारंग की पत्नी भी पेशे से डॉक्टर हैं. दोनों का एक आठ साल का बेटा भी है.