scorecardresearch
 

दिल्लीः वेतन के लिए सड़क पर उतरेंगे डॉक्टर, जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

हिंदूराव हॉस्पिटल के डॉक्टरों का वेतन पांच महीने से बकाया है. इसके भुगतान को लेकर डॉक्टरों ने पहले ही आंदोलन की चेतावनी दे दी थी.

Advertisement
X
हिंदूराव अस्पताल (फाइल फोटो-पीटीआई)
हिंदूराव अस्पताल (फाइल फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रदर्शन में शामिल होंगे तीन अस्पतालों के डॉक्टर
  • 16 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे डॉक्टर
  • हिंदूराव हॉस्पिटल के डॉक्टरों का 5 महीने से वेतन बाकी 

दिल्ली में एमसीडी के अस्पतालों के डॉक्टर को कई महीने से वेतन नहीं मिला है. लंबित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन करते रहे तीन अस्पतालों के डॉक्टर अब आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं. बकाया वेतन के लिए डॉक्टरों ने अब सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

Advertisement

उत्तरी दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के तहत आने वाले तीन अस्पतालों के डॉक्टर 16 अक्टूबर को सड़क पर उतरेंगे. डॉक्टरों ने बकाया वेतन का तत्काल भुगतान किए जाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि हिंदूराव हॉस्पिटल के डॉक्टरों का वेतन पांच महीने से बकाया है. इसके भुगतान को लेकर डॉक्टरों ने पहले ही आंदोलन की चेतावनी दे दी थी.

देखें: आजतक LIVE TV

डॉक्टरों ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार भी ठप करने की चेतावनी देते हुए वेतन भुगतान के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था. अल्टीमेटम की समय सीमा गुजर जाने के बावजूद बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. चिकित्सा सेवा ठप करने की चेतावनी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने हिंदूराव अस्पताल में भर्ती मरीजों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित करने का ऐलान किया था.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने डॉक्टरों की चेतावनी के बाद हिंदूराव अस्पताल को नॉन कोविड हॉस्पिटल घोषित कर दिया था. बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एमसीडी को घेरते हुए कहा था कि यदि हॉस्पिटल नहीं चला पा रहे तो दिल्ली सरकार को सौंप दें. इन अस्पतालों को दिल्ली सरकार चलाएगी.

 

Advertisement
Advertisement