scorecardresearch
 

डॉक्टर आत्महत्या मामले में चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए AAP MLA प्रकाश जारवाल

दिल्ली पुलिस ने कहा कि डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में विधायक से पूछताछ करनी है और डॉक्टर के परिवार के लोगों के साथ भी विधायक को लेकर कुछ जानकारी हासिल करनी है. दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रकाश जारवाल की 10 दिन की कस्टडी मांगी गई थी. लेकिन अदालत ने 4 दिन की ही रिमांड मंजूर की.

Advertisement
X
चार दिन की पुलिस हिरासत में AAP विधायक (फाइल फोटो)
चार दिन की पुलिस हिरासत में AAP विधायक (फाइल फोटो)

Advertisement

  • चार दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजे गए AAP विधायक
  • एक डॉक्टर के कथित आत्महत्या मामले में गिरफ्तार

दिल्ली के नेबसराय इलाके में एक डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को चार दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रकाश जारवाल की 10 दिन की कस्टडी मांगी गई थी. लेकिन अदालत ने 4 दिन की ही रिमांड मंजूर की.

इससे पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस ने देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को एक डॉक्टर के कथित आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया था. उनके साथ एक सहयोगी कपिल नागर को भी गिरफ्तार किया गया था.

जिसके बाद रविवार को पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इन्हें अदालत में पेश किया. कोरोना वायरस के मद्देनजर कोर्ट के आदेश पर कुछ ड्यूटी मजिस्ट्रेट तिहाड़ जेल में तैनात किए गए हैं जो गिरफ्तारी से जुड़े मामलों में अपना फैसला सुनाते हैं. इस मामले में भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट तिहाड़ में मौजूद थे और पुलिस ने जारवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया.

Advertisement

डॉक्टर सुसाइड केस: AAP विधायक प्रकाश जारवाल और कपिल नागर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कहा कि डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में विधायक से पूछताछ करनी है और डॉक्टर के परिवार के लोगों के साथ भी विधायक को लेकर कुछ जानकारी हासिल करनी है.

हाल ही में प्रकाश जारवाल के खिलाफ कोर्ट में गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था. दिल्ली पुलिस के कई बार बुलाने के बावजूद भी पुलिस जांच में सहयोग के लिए प्रकाश जारवाल पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आत्महत्या करने से पहले डॉक्टर ने दो पेज के सुसाइड नोट में विधायक प्रकाश जारवाल और उसके सहयोगी कपिल को दोषी ठहराया था. डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसके कुछ टैंकर दिल्ली जल बोर्ड में लगे हुए थे लेकिन विधायक द्वारा हर टैंकर का पैसा मांगा जाने लगा और ना देने पर उसके टैंकर जल बोर्ड से हटा दिए गए.

Advertisement
Advertisement