scorecardresearch
 

कहां हैं बोस की मृत्यु से जुड़े रिकॉर्ड?

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्यमय तरीके से लापता होने से संबंधित रिकॉर्ड को इसलिए जारी नहीं किया जा रहा क्योंकि हो सकता है कि वे गुम हो गए हों, उसे चूहे कुतर गए हो या वे बिखर गए हों.

Advertisement
X
नेताजी सुभाष चंद्र बोस
नेताजी सुभाष चंद्र बोस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्यमय तरीके से लापता होने से संबंधित रिकॉर्ड को इसलिए जारी नहीं किया जा रहा क्योंकि हो सकता है कि वे गुम हो गए हों, उसे चूहे कुतर गए हो या वे बिखर गए हों.

Advertisement

देश के पहले मुख्य सूचना आयुक्त ने रखी बात
देश के पहले मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला ने यह बात सूचना आयुक्त श्रीधर अचार्युलू की लिखी किताब ‘आरटीआई यूज एंड अब्यूज’ के विमोचन के मौके पर सरकार की ओर से रिकॉर्ड को खराब तरीके से सहेजने को लेकर अपनी बात रखते हुए कही. अचार्युलू की पुस्तक ‘आरटीआई यूज एंड अब्यूज’ आयोग में उनके पहले वर्ष के अनुभव पर आधारित है, जिस दौरान उन्होंने करीब 3200 आदेश जारी किए थे.

नेताजी के रिश्तेदारों ने पीएम से की थी मुलाकात
हबीबुल्ला ने सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘ जब प्रधानमंत्री जर्मनी गए थे, नेताजी के कुछ रिश्तेदारों ने उनसे मुलाकात की थी और उनसे नेताजी की मौत या जीवित रहने और इस बारे में रिकॉर्ड के सिलसिले में बात की थी कि उस विमान दुर्घटना में क्या हुआ था.’ उन्होंने कहा, ‘ किस कारण से दस्तावेजों का खुलासा नहीं किया गया, इसे लेकर तरह- तरह की दलीलें दी जा रही हैं, क्योंकि दस्तावेज हैं ही नहीं. या तो उन्हें चूहें कुतर गए हैं, गुम हो गए हैं या बिखर गए हैं. भारत सरकार के दस्तावेज इस तरह से रखे जा रहे हैं.’

Advertisement

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement