दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक कुत्ते ने छोटे बच्चे पर हमला किया, जब कुछ लोग उस बच्चे को बचाने के लिए दौड़े तो कुत्ते ने उनपर भी हमला बोल दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ते ने जिस तरह से हमला किया है, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, ये वीडियो 28 मार्च की है. कुत्ते के इस हमले में 3 लोग घायल हुए हैं.
यहां वीडियो देखें...
#WATCH Three injured after being attacked by a Pitbull Terrier in Delhi's Uttam Nagar. (28.3.18) pic.twitter.com/9Y9rBR2NIi
— ANI (@ANI) April 2, 2018
वीडियो में दिख रहा है कि उत्तम नगर इलाके की एक गली में कई सारे लोग खड़े हैं. तभी ये कुत्ता दौड़ता हुआ है और झपटने लगा. इस बीच कुत्ते की पकड़ में एक छोटा बच्चा आ गया, कुत्ते ने काफी ज़ोर से उसे नोंचना शुरू कर दिया.
इतनी ही देर में एक महिला बच्चे को बचाने के लिए दौड़ती है, कुत्ते पर कुर्सी, लाठियां हर चीज़ से हमला किया जाता है. कुछ ही देर में उसके चारों ओर कई सारे लोग इकट्ठे हो जाते हैं.
तभी एक व्यक्ति कुर्सी से कुत्ते पर हमला करता है, कुर्सी तो टूट जाती है. लेकिन कुत्ता पीछा नहीं छोड़ता. इस बीच बच्चे को कुत्ते के चंगुल से बचा लिया जाता है, लेकिन इसके बाद भी कुत्ता दौड़कर अन्य लोगों के पीछे भागता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि ये कुत्ता पिटबुल टेरियर प्रजाति का है. इस प्रकार के कुत्ते अमेरिकी या ब्रिटेन प्रजाति के होते हैं.