राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक व्यापारी के घर में 20 साल की नौकरानी से बलात्कार करने और इस अपराध का एमएमएस बनाकर उसे वितरित करने के आरोप में घरेलू नौकर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों उसी परिवार में काम करते थे.
नौकरानी की शिकायत के अनुसार आरोपी कार्तिक कुलिया (32) ने सालभर पहले उससे यौन हिंसा की और उसका वीडियो बनाया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तब से वह उससे जबरदस्ती करता था और यह कहते हुए शारीरिक संबंध के लिए उसे बाध्य करता था कि वह इस क्लिप को इंटरनेट पर डाल देगा.
यह घटना तब सामने आयी जब नौकरानी के भाई के उसके एक दोस्त ने बताया कि उसने एक एमएमस देखा है जिसमें उसकी बहन जैसी लड़की नजर आती है. जब नौकरानी से उसके भाई ने पूछा तब उसने उसे सारी बात बता दी.
अधिकारी के अनुसार उसके बाद उसका भाई शिकायत दर्ज कराने बुधवार को उसे ग्रेटर कैलाश थाना ले गया.
पुलिस के कहा कि कुलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराएं लगायी गयी है.