scorecardresearch
 

मेट्रो के उद्घाटन में केजरीवाल को नहीं बुलाने से गुस्सा हैं तो पार्टी को चंदा दें: AAP

पार्टी की ओर से समर्थकों को भेजे जा रहे भावनात्मक संदेश में कहा गया है कि आप पार्टी को 100 रूपए का चंदा दें. साथ ही उसमें लोगों के गुस्से को एक संगठित ताकत में तब्दील करने की बात भी कही गई है. ई-मेल के साथ एक लिंक भी भेजा जा रहा है जो सीधे AAP को चंदा देने वाली वेबसाइट पर खुलता है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उद्घाटन समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाए जाने पर खूब राजनीति हुई लेकिन अब दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी इस मौके को भुनाने की कोशिश में है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जो लोग सीएम केजरीवाल को उद्घाटन समारोह में न बुलाने से नाराज हैं वो पार्टी को चंदा देकर अपना गुस्सा जाहिर करें.

गुस्सा हैं तो चंदा दें...

आम आदमी पार्टी ने पार्टी से ई-मेल और फेसबुक के जरिए पार्टी से जुड़े लोगों को मैसेज भेजकर चंदा देने की अपील की है. पार्टी के फेसबुक पेज पर डाले गए एक पोस्ट में कहा गया, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री को मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया गया, अगर आप गुस्सा हैं तो चंदा दें.' उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे दिल्ली के लोगों का अपमान बताया.

Advertisement

मैसेज और ई-मेल से अपील

पार्टी की ओर से समर्थकों को भेजे जा रहे भावनात्मक संदेश में कहा गया है कि आप पार्टी को 100 रूपए का चंदा दें. साथ ही उसमें लोगों के गुस्से को एक संगठित ताकत में तब्दील करने की बात भी कही गई है. ई-मेल के साथ एक लिंक भी भेजा जा रहा है जो सीधे AAP को चंदा देने वाली वेबसाइट पर खुलता है.

इस पर पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "जब भी केंद्र सरकार द्वारा AAP को दबाने का प्रयास किया जाता है, जब भी दिल्ली की निर्वाचित सरकार पर हमला होता है. तब भारत के लोग खड़े होते हैं और पार्टी का समर्थन करते हैं. चंदा इस तरह के समर्थन की सिर्फ एक अभिव्यक्ति है."

केजरीवाल को न्योता नहीं

यूपी के नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर को जोड़ने वाली मेजेंटा लाइन का उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया था. इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम को न्योता नहीं दिया गया था जिससे पार्टी के नेता काफी नाराज हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में दिल्ली सरकार की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के बावजूद केजरीवाल को इस कार्यक्रम में न बुलाने पर AAP ने केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार की हिस्सेदारी वापस करने तक की मांग कर दी थी.

Advertisement
Advertisement