दूरदर्शन का एक वरिष्ठ अधिकारी शुक्रवार से नई दिल्ली क्षेत्र से लापता बताया जा रहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूरदर्शन के अभियांत्रिकी विभाग के उपमहानिदेशक जयंत खर्चे शुक्रवार दोपहर से लापता हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जयंत दोपहर बैठक के लिए अपने कार्यालय से निकले और उन्होंने बैठक स्थल तक पैदल ही जाने का फैसला किया, क्योंकि वह पास में ही था. वह बैठक में नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल भी बंद है. अधिकारी के अनुसार, जयंत के परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है और पुलिस ने जांच शुरू की है. उनकी तस्वीर सभी जिलों और रेलवे स्टेशनों पर भेज दिए गए हैं.
पुलिस ने कहा कि निजी मोर्च पर जयंत खुश थे, क्योंकि बेटी पुणे में पढ़ रही थी और ऐसा कुछ नहीं था जो उन्हें चिंता में डाले. वह एकाकी और अपने काम में डूबे रहने वाले थे और ऐसा कोई रंजिश का भी मामला भी नहीं था. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि काम के मोर्चे पर कोई बात रही होगी, जो उन्हें परेशान कर रही होगी.