दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक शख्स दूसरी शादी करने गाजे-बाजे के साथ पहुंचा, लेकिन उससे पहले ही शादी में उसकी पहली पत्नी पहुंच गई. बारात अभी घर के अंदर प्रवेश कर ही रही थी कि पहली पत्नी ज्योतसना (नाम बदला है) वहां सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पहुंच गईं.
ज्योतसना के वहां पहुंचते ही लड़के पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. वे ज्योतसना को वहां से भगाने की कोशिश करने लगे, लेकिन पीड़ित इंसाफ के लिए वहां डटी रही. ज्योतसना ने पुलिस को कॉल किया और कुछ ही देर में दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसकी शादी के कागजातों की जांच करने के बाद पुलिस दूल्हे को मालवीय नगर थाने ले गई.
अपनी शादी में आया दूल्हा फेरे लेने से पहले ही थाने में सरकारी मेहमान बनकर पहुंच गया. पुलिस ने ज्योतसना का मेडिकल कराया. आरोपी लड़का (दूल्हा) सुरेश कुमार (25 साल) नरेला में व्यापार करता है और उसने ज्योतसना के साथ अप्रैल 2013 में आर्य समाज मंदिर में शादी भी की थी. लेकिन बगैर तलाक लिए वो पीड़ित से पीछा छुड़ाना चाहता था जो अब उस पर भारी पड़ रही है.