प्रॉपर्टी और पैसे के इस दौर में इंसानी रिस्तों कि अहमियत खत्म हो चुकी है. पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी और 10 साल की बेटी की हत्या कर दी, ताकि प्रॉपर्टी में हिस्सा ना देना पड़े.
जसविंदर नाम के आदमी ने घरेलू कलह और प्रॉपर्टी के चलते अपनी पत्नी और दस साल की मासूम बच्ची की लोहे के रोड से सिर पर वार करके हत्या कर दी. मृतक महिला और बच्ची का नाम सरिता (35) और शालिनी (10) था. पड़ोसियों की माने तो घटना रविवार सुबह की है, जब घर के अंदर से रोने और चीखने-चिल्लाने की आवाज आई.
जब शोर सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे तो सरिता और बेटी शालिनी खून में लथपथ घर में पड़े थे. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पड़ोसियों के मुताबिक आरोपी जसविंदर अक्सर अपनी पत्नी से लड़ता-झगड़ता था. वह अपनी पत्नी से तलाक भी चाहता था पर पत्नी तलाक नहीं देना चाहती थी, जिसके चलते कई बार गली में भी जसविंदर ने अपनी पत्नी और बेटी की पिटाई कर चुका था.
पड़ोस में रहने वाली नीतू का कहना है कि प्रोपर्टी की वजह से दोनों को मारा गया है. वहीं, दूसरी पड़ोसन सत्या कश्यप का कहना है कि सरिता की भतीजी ने खून से लथपथ लाश देखने के बाद शोर किया तभी पड़ोसियों ने पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर दिया. पड़ोसियों का ये भी कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जानबूझकर हत्या करने के लिए वो दिन चुना जब उसकी बच्ची शालिनी का स्कूल बंद था और उसकी पत्नी भी काम पर नहीं गई थी. आरोपी जसविंदर ने कमरे में सोई बच्ची के सिर में लोहे की रॉड वार किया और पत्नी को भी मार डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. सुबह के वक्त जब सरिता की भतीजी ने शोर मचाया तब वारदात का पता चला.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सागरपुर थाना पुलिस ने शवों को फोरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया और मामला दर्ज कर आरोपी पति जसविंदर को अरेस्ट कर लिया.