दिल्ली के नबी करीम इलाके में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां ढाबा मालिक और उसके 8 साल के बेटे की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद उसका नौकर और कुछ कीमती सामान भी गायब है. ये वारदात उस दौरान हुई जब परिवार के अन्य तीन सदस्य शुक्रवार रात द्वारका गए थे.
दरअसल, नबी करीम पुलिस को दोपहर 02.45 बजे सूचना मिली कि वुडलैंड होटल के सामने आराकाशा रोड गली नंबर 6 में रहने वाले ढाबा मालिक अनुज (35 साल) और उसके बेटे रौनक (8 साल) की लाश पड़ी है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ढाबा अंदर से बंद मिला.
परिजन लौटे तो बंद मिला ढाबा
पहली मंजिल पर जहां मालिक रहता था. वहां खून से लथपथ बाप-बेटे के शव पड़े थे. गर्दन पर हमले के निशान थे. अनुज की पत्नी, एक बेटी और अनुज की मां कल रात द्वारका गई थी. जब वो सभी लौटे तो ढाबा अंदर से बंद मिला. अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस के शक के घेरे में नौकर
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मुख्य संदिग्ध नौकर है. हाल ही में ढाबा मालिक ने उसे काम पर रखा था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. नौकर फरार है.