दिल्ली के रोहिणी साउथ इलाके में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके कथित बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी. आरोपी इमरान और उसकी पत्नी खुशबू की 12 साल पहले शादी हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी थे.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी इमरान रिक्शा चलाता है. उसे शक था कि उसकी पत्नी खुशबू के उसके पड़ोसी रंजीत के साथ अवैध संबंध हैं. ऐसे में उसने दोनों की हत्या की साजिश रची. रंजीत एक फैक्ट्री में काम करता था. वह इमरान के घर के सामने ही रहता था. इमरान ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की. इसके बाद उसके बॉयफ्रेंड की कैंची से गोदकर हत्या कर दी.
पुलिस को गुरुवार सुबह दोहरे हत्याकांड की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. आरोपी और मृतक पड़ोसी थे.