जिनकी किस्मत चमकने वाली है, उनके नाम का फैसला हो चुका है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की बहुप्रतीक्षित हाउसिंग स्कीम 2014 का ड्रॉ संपन्न हो चुका है. वेबसाइट पर किस्मत वालों की लिस्ट भी अपलोड हो गई है.
ड्रॉ की प्रक्रिया सुबह 11:30 बजे शुरू हुई. इस प्रक्रिया का पूरा लाइव वेबकास्ट डीडीए की वेबसाइट पर किया गया. इससे पहले सोमवार को ही डीडीए की प्रवक्ता नीमो धर ने बताया था कि सुबह 9 बजे आंकड़ों को बिना किसी क्रम के कम्प्यूटर में डालना शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें करीब दो घंटे का समय लगेगा'.
डीडीए ने 5 नवंबर को ड्रॉ करने का फैसला किया था लेकिन बाद में इसकी तारीख बदलकर 17 नवंबर कर दी गई थी जिसे एजेंसी को अंतिम समय में आई तकनीकी खराबी के कारण स्थगित करना पड़ा था. आवास योजना में 25 हजार फ्लैट की पेशकश की गई है जिनकी कीमत 7 लाख रुपये से लेकर 1.2 करोड़ रुपये तक है.