राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश एक के बाद एक लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अब रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के सचिव सताहिश रेड्डी की बेटी के साथ चलती ट्रेन में लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है.
वह केरल एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थीं. घटना नई दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है. आरोप है कि 10 लाख की लूट की वारदात हुई. इसकी सूचना पीड़िता ने तत्काल पुलिस को दी. एक बड़े अधिकारी की बेटी के साथ हुई लूट की वारदात की खबर से पुलिस महकमा तत्काल हरकत में आ गया.
चार घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस और आरपीएफ की टीम ने घटना के बाद चार घंटे के अंदर ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन बताया जा रहा है.
बता दें कि कुछ माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन के साथ भी दिल्ली में सरेराह लूट की वारदात हुई थी. गुजरात भवन के पास स्कूटी सवार बदमाश दमयंती का पर्स झपटकर भाग निकले थे. सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था.