scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी की लहर बनाने के लिए चायवालों को टी शर्ट बांट रही बीजेपी

अदरक वाली चाय पिलाएंगे, मोदी जी को लाएंगे...कुछ ऐसे ही नारों के साथ बीजेपी इन दिनों गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर प्रचारित कर रही है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

अदरक वाली चाय पिलाएंगे, मोदी जी को लाएंगे...कुछ ऐसे ही नारों के साथ बीजेपी इन दिनों गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर प्रचारित कर रही है.

Advertisement

पश्‍िचमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ऐसे नारे आजकल अक्‍सर सुनने को मिल जा रहे हैं. तिलक नगर इलाके से बीजेपी के विधानसभा प्रत्‍याशी रहे राजीव बब्‍बर इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. बब्‍बर आजकल कार्यकर्ताओं के साथ चायवालों को एक ऐसी टी शर्ट बांटने में जुटे हैं, जिस पर लिखा है 'एक चायवाला पीएम बन सकता है...मॉडिफाइंग इंडिया'. बब्‍बर चायवालों को टी शर्ट देते वक्‍त यह कहने से नहीं चूकते हैं कि देखिए मोदी जी कल चाय बेचते थे और आज वो बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट बन गए हैं. हमारी पार्टी में काम करने वाला कोई भी नीचे से शिखर तक पहुंच सकता है.

चायवाले मंजीत सिंह का कहना है कि इस समय मोदी जी के पक्ष में काफी माहौल बन रहा है. चायवाला होने के नाते उनसे लगाव है. अगर वो गुजरात बदल सकते हैं तो हिंदुस्तान भी.

Advertisement
Advertisement