अदरक वाली चाय पिलाएंगे, मोदी जी को लाएंगे...कुछ ऐसे ही नारों के साथ बीजेपी इन दिनों गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर प्रचारित कर रही है.
पश्िचमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ऐसे नारे आजकल अक्सर सुनने को मिल जा रहे हैं. तिलक नगर इलाके से बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी रहे राजीव बब्बर इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. बब्बर आजकल कार्यकर्ताओं के साथ चायवालों को एक ऐसी टी शर्ट बांटने में जुटे हैं, जिस पर लिखा है 'एक चायवाला पीएम बन सकता है...मॉडिफाइंग इंडिया'. बब्बर चायवालों को टी शर्ट देते वक्त यह कहने से नहीं चूकते हैं कि देखिए मोदी जी कल चाय बेचते थे और आज वो बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट बन गए हैं. हमारी पार्टी में काम करने वाला कोई भी नीचे से शिखर तक पहुंच सकता है.
चायवाले मंजीत सिंह का कहना है कि इस समय मोदी जी के पक्ष में काफी माहौल बन रहा है. चायवाला होने के नाते उनसे लगाव है. अगर वो गुजरात बदल सकते हैं तो हिंदुस्तान भी.