scorecardresearch
 

दिल्ली: कोरोना वैक्सीन के लिए नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, शुरू हुआ 'ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन'

ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग बिना लाइन में लगे सिर्फ अपनी गाड़ी या फिर बाइक से आएंगे, कोरोना का टीका लगवाएंगे और फिर 30 मिनट तक पार्किंग एरिया में ही रुकेंगे.

Advertisement
X
दिल्ली में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू
दिल्ली में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू
  • मुफ्त में लगेगा कोरोना टीका
  • लोगों को पसंद आ गई ये पहल

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार जरूर धीमी पड़ गई है, लेकिन टीकाकरण की रफ्तार तेज नहीं हो पा रही है. राज्य सरकार ने कई बार बताया है कि उन्हें केंद्र की तरफ से पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिल रही हैं. इसी वजह से बीच में दिल्ली में 18+ के लिए टीका भी रोक दिया गया था. अब वैक्सीन की कमी के बीच राजधानी में एक नई पहल की शुरुआत हो गई है. ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर का आगाज किया गया है. 

Advertisement

दिल्ली में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू

ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग बिना लाइन में लगे सिर्फ अपनी गाड़ी या फिर बाइक से आएंगे, कोरोना का टीका लगवाएंगे और फिर 30 मिनट तक पार्किंग एरिया में ही रुकेंगे. इस प्रक्रिया को समय बचाने वाला भी बताया जा रहा है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की भी चिंता नहीं करनी पड़ेगी. इस समय दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गई है. खुद सीएम अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उस मौके पर मौजूद रहे थे.

मुफ्त में लगेगा कोरोना टीका

सीएम की तरफ से कहा गया था कि छत्रसाल स्टेडियम में फिलहाल 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी. दिल्ली को वैक्सीन की सप्लाई बढ़ेगी, तो हम युवाओं को भी लगाएंगे. बता दें कि ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के लिए छत्रसाल स्टेडियम के गेट नंबर 2 को एंट्री पॉइंट बनाया गया है. इसके बाद कार बाइक या पैदल चलकर लोग स्टेडियम के दफ्तर में बने वैक्सीनेशन साइट 1 और साइट 2 पर टीका लगवा सकते हैं. ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य होगा. अपॉइंटमेंट के लिए COWIN वेब पोर्टल पर स्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे. फिलहाल रोजाना 400 टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के लिए सुबह 9 बजे से 5 बजे तक टीका लगाने का समय तय किया गया है.

Advertisement

क्लिक करें- दिल्ली: देश के लोगों तक वैक्सीन पहुंचने नहीं दे रही है केंद्र, AAP का आरोप 

लोगों को पसंद आ गई ये पहल

वैसे देश के दूसरे राज्यों में भी ऐसी व्यवस्था देखने को मिल रही है. एमपी के इंदौर में भी प्रशासन की तरफ से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन को हरी झंड़ी दिखाई गई थी. वहां भी लोग गाड़ी के अंदर बैठे-बैठे ही कोरोना का टीका लगवा रहे थे. लंबी कतार में लगने के बजाय लोग भी ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन को ज्यादा बेहतर विकल्प मान रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में इसे और बड़े स्तर पर अमलीजामा पहनाया जा सकता है.
 

Advertisement
Advertisement