आज एक बार फिर दिल्ली को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन तेज बारिश की उम्मीद कम है. पारा 37 डिग्री तक जा सकता है. न्यूनतम पारा भी 28 के करीब रहेगा. लेकिन कल से दिल्ली एक बार फिर दरिया बन सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में छह जुलाई से झमाझम बारिश होगी. यानी 15 जून के बाद एक बार फिर राजधानी में अच्छी खासी बारिश की संभावना है. नालों की सफाई का काम अभी तक अधूरा पड़ा है. गुरुवार की बारिश से कई जगह पानी भर गया था.