बिहार के बक्सर में एक शराबी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बक्सर के मुफ्फसिल थाने में शराब पीने के जुर्म में कैमूर के रहने वाले कन्हैया राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के बाद रात को हाजत में बंद शराबी कन्हैया राज गाने के माध्यम से दारोगा से अपनी गुहार लगाने लगा. उसने ऐसा गाना गाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखिए वीडियो
हाजत में बंद इस शराबी कन्हैया के गाने को सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही वीडियो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो गया. देखते ही देखते सिर्फ 1 घंटे में इसे हजारों बार देखा और शेयर किया गया.
पुलिस ने क्या कहा ?
हालांकि इस मामले में जब मुफ्फसिल थाने के प्रभारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उसे शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, वो कैमूर का रहने वाला है और उसका नाम कन्हैया राज है. देर रात उसी ने गाना भी गया जो वायरल हुआ है.