दिल्ली में नगर निगम चुनाव के प्रचार का शोर थम गया है. रविवार यानी 4 दिसंबर को 250 वार्ड में पार्षद चुने जाने के लिए वोट डाले जाएंगे. इससे पहले दिल्ली सरकार ने तीन बड़े बदलाव किए हैं ताकि चुनाव की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से क्रियान्वित हो सकें. आबकारी विभाग ने चुनाव को देखते हुए दिल्ली में तीन दिन के लिए ड्राई डे घोषित किया है. यानी शुक्रवार से रविवार तक दिल्ली में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. तीनों दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा, दिल्ली सरकार की तरफ से शनिवार को सभी सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. अगले दिन रविवार होने की वजह से स्कूलों में छुट्टी रहेगी. तीसरा फैसला दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लिया है. रविवार को वोटिंग वाले दिन सुबह 4 बजे से हर आधे घंटे में मेट्रो की सेवाएं मिलेंगी. ये सिलसिला सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से बताया कि रविवार को होने वाले मतदान की तैयारियों के चलते शनिवार को सभी सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. इसके बदले में 10 दिसंबर यानी महीने के दूसरे शनिवार को स्कूल खुले रहेंगे.
राजधानी में तीन दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी
इसी तरह, दिल्ली में शुक्रवार से तीन दिन ड्राई डे रहेगा. दिल्ली आबकारी विभाग के कमिश्नर कृष्ण मोहन उप्पू ने बताया कि एक्साइज रूल्स 2010 के Rule 52 के तहत 2 से 4 दिसंबर तक और 7 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा. ड्राई डे उन दिनों को कहा जाता है, जब सरकार दुकानों, क्लब, बार में शराब की ब्रिकी पर रोक लगाती है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में 2 दिसंबर शुक्रवार को शाम 5.30 बजे से 4 दिसंबर शाम 5.30 तक ड्राई डे रहेगा. इतना ही नहीं 7 दिसंबर को यानी नतीजों के पूरे दिन ड्राई डे रहेगा. यानी शराब की ब्रिकी पर रोक रहेगी.
रविवार को सुबह 4 बजे से शुरू होगी मेट्रो सर्विस
वहीं, दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मतदान वाले दिन मेट्रो परिचालन में बदलाव किया है. एमसीडी चुनाव में वोटिंग वाले दिन 4 दिसंबर (रविवार) को सुबह 4 बजे से ही मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. सभी लाइनों पर सुबह 4 से 6 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी. सुबह 6 बजे के बाद आम दिनों की तरह नॉर्मल फ्रिक्वेंसी जारी रहेगी. दिल्ली मेट्रो अभी कुल 10 लाइनों पर सेवाएं दे रही है, इनमें रेड लाइन, येलो, ब्लू, ग्रीन, वॉयलेट, पिंक, मैजेंटा, ग्रे और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन शामिल हैं.
250 सीटों पर हो रहा है एमसीडी का चुनाव
बताते चलें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी और शाम 5.30 तक चलेगी. दिल्ली नगर निगम के तीन अलग-अलग जोन को मर्ज करने के बाद ये चुनाव अब 250 वॉर्ड यानी 250 सीटों पर होने जा रहा है. दिल्ली में अब सिर्फ एक ही मेयर मेयर होगा. इस चुनाव में 1336 प्रत्याशी मैदान में हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीडी चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों में 56 फीसदी ऐसे हैं, जो केवल 12वीं पास हैं. इतना ही नहीं 60 उम्मीदवार तो ऐसे हैं, जो कभी स्कूल ही नहीं गए, छह प्रत्याशी पीएचडी हैं और 12 उम्मीदवार ने डिप्लोमा कर रखा है. सिर्फ 36 फीसदी यानी 487 उम्मीदवारों ने ही उच्च शिक्षा हासिल की है. 20 ऐसे हैं, जो साक्षर हैं लेकिन कभी स्कूल नहीं गए हैं.