scorecardresearch
 

DTC बस ड्राइवर ने चबाई युवक की अंगुली

दिल्ली में रोडरेज की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड पर डीटीसी बस ड्राइवर ने एक 28 वर्षीय की अंगुली चबा ली. बस ड्राइवर की पहचान हरियाणा के झज्जर निवासी चंद्रभान के तौर पर हुई है.

Advertisement
X
DTC बस ड्राइवर ने चबाई युवक की अंगुली
DTC बस ड्राइवर ने चबाई युवक की अंगुली

Advertisement

दिल्ली में रोडरेज की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड पर डीटीसी बस ड्राइवर ने एक 28 वर्षीय की अंगुली चबा ली. बस ड्राइवर की पहचान हरियाणा के झज्जर निवासी चंद्रभान के तौर पर हुई है.

\>

पीड़ित सुखविंदर सिंह बग्गा शास्त्री नगर के एम ब्लॉक का रहने वाला है. वह स्कूटी शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे पर घर लौट रहा था. देशबंधु गुप्ता रोड पर जाने के लिए बग्गा मुड़ा तो दूसरी तरफ से आ रही डीटीसी बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए. जिससे बग्गा की स्कूटी बस से टकराने में बाल-बाल बच गई. बग्गा ने बस ड्राइवर के पास जाकर ध्यान से बस ड्राइव करने के लिए कहा. इस बात पर दोनों में बहस हुई और देखते ही देखते बढ़ गई.

\>

पुलिस ने दर्ज किया मामला
बग्गा ने बस ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने उसका हाथ पकड़ा और बाएं हाथ की रिंग फिंगर चबा दी. किसी ने पीसीआर को कॉल की और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ित की कटी हुई अंगुली से खून बह रहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 337 (जान खतरे में डालने या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को चोट पहुंचाने) और 324 (खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने) के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है.

Advertisement

\>

हौज काजी में भी हुई ऐसी घटना
दिल्ली के हौज काजी इलाके में गुरुवार रात को इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. इस घटना में पड़ोसी ने शराब पीने से मना करने पर 42 साल के एक व्यक्ति का कान काट लिया था. पीड़ित दीपक सिंह एक ऑटो ड्राइवर  है. आरोपी रविंद्र ने पीड़ित दीपक से शराब पीने के लिए कहा तो दीपक ने शराब पीने से इनकार कर दिया. इस बात पर दोनों में बहस हुई और दीपक ने रविंद्र का कान चबा लिया. इस मामले में रविंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

\>

Advertisement
Advertisement