पश्चिम दिल्ली के राजा गार्डन रिंग रोड पर एक डीटीसी की क्लस्टर बस का अचानक से संतुलन बिगड़ गया और वो सीधे खंभे से टकरा गई. जिसके कारण बस में बैठे करीब 15 यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस धौला कुआं से पंजाबी बाग की तरफ जा रही थी. इस दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि क्लस्टर बस पंजाबी बाग की तरफ जा रही थी. बस की रफ्तार काफी तेज थी. रिंग रोड पर दाएं तरफ फ्लाईओवर के लिए रास्ता जा रहा है जबकि बाएं तरफ राजौरी गार्डन के लिए.
तेज रफ्तार DTC क्लस्टर बस खंभे से टकराई
तेज रफ्तार होने की वजह से ड्राइवर यह तय नहीं कर पाया कि फ्लाईओवर पर चढ़ना है या फिर बाएं तरफ मुड़ना है. इसी बीच बस सीधा डिवाइडर पर जा चढ़ी और डिवाइडर पर लगे खंभे से टकरा गई. बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. यह कोई पहला मामला नहीं है जब डीटीसी की क्लस्टर बस हो या फिर ऐसी बस या फिर इलेक्ट्रिक बस जो इस तरह से किसी एक्सीडेंट का शिकार हुई हो. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(रिपोर्ट- मनोरंजन कुमार)