scorecardresearch
 

DTC चालक रोडरेज मामला: युवक, मां को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली की एक अदालत ने डीटीसी बस के 42 वर्षीय चालक की कथित रूप से पीटपीटकर हत्या के मामले में आरोपी महिला और उसके बेटे की न्यायिक हिरासत 6 जून तक के लिए बढ़ा दी.

Advertisement
X

दिल्ली की एक अदालत ने डीटीसी बस के 42 वर्षीय चालक की कथित रूप से पीटपीटकर हत्या के मामले में आरोपी महिला और उसके बेटे की न्यायिक हिरासत 6 जून तक के लिए बढ़ा दी.

Advertisement

हिरासत की अवधि पूरी होने पर विजय और उसकी मां रोशनी को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुशांत चनगोत्रा की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, क्योंकि पुलिस ने कहा कि उनकी जांच अब भी जारी है.

इस बीच, पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के अधिकारियों ने अदालत में कहा कि उनके रिकार्ड के अनुसार विजय 18 वर्ष से अधिक उम्र का है. विजय ने इसी स्कूल से दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी. स्कूल के अधिकारियों ने पश्चिमी दिल्ली के मुंडका के रहने वाले विजय की जन्मतिथि संबंधी रिकार्ड पूछने संबंधी अदालत के पिछले नोटिस के जवाब में यह जानकारी दी.

अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख पर जन्मतिथि संबंधी दस्तावेज लाने के लिए एक अन्य सरकारी स्कूल को नोटिस भेजा, जहां युवक ने पहली कक्षा तक पढ़ाई की थी.

Advertisement

विजय को 10 मई, जबकि उसकी मां को 11 मई को गिरफ्तार किया गया था. विजय की मां पर उसे अपराध के लिए उकसाने का आरोप है. मुंडका पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement