scorecardresearch
 

धरना प्रदर्शन से नाराज दिल्ली सरकार ने DTC के 8 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

प्रदर्शन कर रहे डीटीसी कर्मचारियों ने कहा कि अगर धरने के प्रभाव के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह 29 अक्टूबर को फिर हड़ताल करेंगे.

Advertisement
X
कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन (फोटो-अंकित यादव-aajtak.in)
कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन (फोटो-अंकित यादव-aajtak.in)

Advertisement

दिल्ली परिवहन विभाग के बाहर डीटीसी कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद सख़्त कार्रवाई करते हुए सरकार ने आठ कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

दरअसल, बीते कई वर्षों से DTC कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं. जिसमें समान वेतन और पक्का करने की मांग प्रमुख है.

केजरीवाल का वादा याद दिलाया

डीटीसी कर्मचारियों ने अपने विरोध प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल को चुनाव के वक़्त किया गया वादा याद दिलाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले ये वादा किया था कि DTC कर्मचारियों को पक्का किया जाना चाहिए और उन्हें समान वेतन दिया जाना चाहिए. लेकिन सरकार आने के बाद अरविंद केजरीवाल अपना ही वादा भूल चुके हैं. कर्मचारियों ने चेताया है कि अगर धरने के प्रभाव के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे 29 अक्टूबर को फिर हड़ताल करेंगे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर भी बैन लगा चुकी सरकार

इससे पहले विरोध प्रदर्शन करने के लिए DTC के कर्मचारियों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने फ़ेसबुक और ट्विटर पर मंत्रियों को टैग करके सवाल पूछने शुरू कर दिए. उसके बाद DTC विभाग ने सर्कुलर निकाल कर अपने कर्मचारियों को सोशल मीडिया से दूर रहने की हिदायत दी और न मानने पर बर्खास्त करने की चेतावनी भी दी.

Advertisement
Advertisement