राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखकर आप सरकार द्वारा लागू होने वाले सम-विषम योजना की ट्रायल अवधि के दौरान दिल्ली परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. 1 से 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया गया है.
DTC कर्मचारियों की छुट्टी रद्द
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने एक जनवरी से शुरू हो रही सम-विषम योजना की ट्रायल अवधि के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर सहित दिल्ली परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी.
पंजीकरण तारीख भी बढ़ी
आप सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक इस योजना के क्रियान्वयन के दौरान चलने वाली निजी बसों को विशेष परमिट जारी करने के लिए पंजीकरण तारीख भी बढ़ा दी है.
बेहतर परिवहन सुविधा के लिए रद्द हुई छुट्टी
राय ने कहा कि दिल्ली के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर बस के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला किया है, जिससे कि सम-विषम योजना के क्रियान्वयन के दौरान बस सेवा में बाधा नहीं हो.
बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल
दिल्ली सरकार ने सम विषम योजना लागू करने की प्रायोगिक अवधि के दौरान राजधानी में स्कूलों को बंद रखने और स्कूल बसों को डीटीसी बेड़े के तहत चलाने का आदेश दिया.
शिक्षा निदेशालय ने जारी की अधिसूचना
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है , ‘हमारे बच्चों को नई योजना के कारण कम से कम बाधा हो और सम-विषम योजना के दिनों में सार्वजनिक परिवहन बढ़ाने के लिए सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक सभी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित करने और स्कूली बसों को डीटीसी की जरूरत के मुताबिक अधिसूचित दरों पर लेने का फैसला किया है.’
बच्चों की बेहतरी के लिए आदेश जारी
इसमें कहा गया है कि इस आदेश से शिक्षा का अधिकार कानून में वर्णित स्कूली दिनों की संख्या में कुछ अंतर आ सकता है, लेकिन सरकार की राय है कि स्वास्थ्य के हित को और बच्चों की बेहतरी को देखते हुए इसमें लचीलापन हो सकता है. निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों और गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को इस अवधि में छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया है.