अगर आप दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसों से नियमित सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. डीटीसी बसों में भी जल्द ही मेट्रो रेलवे की तरह स्मार्ट कार्ड व्यवस्था शुरू होने वाली है. अब CCTV के जरिए यात्रियों पर नजर
डीटीसी अधिकारियों ने बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन के आने वाले दिनों में टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. इन मशीनों में पैसेंजर अपने मासिक बस पास को स्वाइप करके यात्रा कर सकेंगे. मामला 5 पैसे का, मुकदमे में उड़ाए लाखों
आपको बता दें कि फिलहाल यात्रियों को जो पास दिए जाते हैं वे पेपर के होते हैं. पास पर डीटीसी का वॉटरमार्क होता है और यह कुछ ही बस सेंटरों पर बनता है जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
डीटीसी की सीएमडी देबाश्री मुखर्जी ने बताया, 'हमने मेट्रो की तरह स्मार्ट कार्ड मासिक पास शुरू करने का फैसला किया है. यह कार्ड डीटीसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए काफी उपयोगी रहेगा. बस में यात्रा करते वक्त पैसेंजरों को अपने-अपने स्मार्ट कार्ड को ईटीएम मशीन में स्वाइप करना होगा.'
डीटीसी में मासिक पास बनवाने वालों की संख्या तो बहुत है, लेकिन परिवहन निगम को यह नहीं पता चल पाता है कि इन पासों का इस्तेमाल किस रूट पर ज्यादा हो रहा है. डीटीसी की सीएमडी ने बताया कि स्मार्ट कार्ड मासिक पास योजना के लागू हो जाने के बाद परिवहन निगम को कई रूटों पर पैसेंजरों की आवाजाही की जानकारी रहेगी. इन आंकड़ों के जरिए सर्विसेज बेहतर की जा सकती हैं.
यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी. डीटीसी ने पहले चरण में 200 ईटीएम मशीन खरीदेगी, अगर इससे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो इस योजना का विस्तार किया जाएगा.