दिल्ली परिवहन निगम ने सोमवार को होली त्योहार के कारण दोपहर दो बजे तक अपनी बस सेवाएं निलंबित करने का निर्णय किया है.
डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होली त्योहार के कारण सोमवार को डीटीसी की सभी शहर एनसीआर एवं अंतरराज्यीय बस सेवाओं को दोपहर दो बजे तक निलंबित रखा जायेगा. बहरहाल यातायात जरूरतों के अनुरूप सेवाओं को दोपहर दो बजे के बाद से बहाल कर दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि चूंकि सोमवार को यातायात का भार काफी कम होगा, केवल 1669 बसें ही दोपहर बाद चलायी जायेंगी. एसी बसों को केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा में चलाया जायेगा.
होली के त्योहार के दौरान बसों में महिलाओं को छेड़छाड़ की घटनाओं से बचाने के लिए डीटीसी ने अपने सभी चालकों, परिचालकों एवं यातायात अधीक्षण कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं.