दिल्ली में सोमवार को डीटीसी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने ना सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि डीटीसी बस मुख्यालय से विशाल रैली भी निकाली. करीब 12 हजार कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल पर रहे.
दिल्ली सरकार के खिलाफ ये रैली की गई. कर्मचारी यूनियन लीडर वाल्मीकि झा ने कहा कि आज DTC की 80 फीसदी बसें नहीं चल रहीं हैं. सिर्फ वो ही कर्मचारी काम पर गए हैं जिनकी स्थाई नौकरी है. DTC मुख्यालय पर हजारों की तादाद में एकत्रित कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि केजरीवाल ने हमसे चुनाव के पहले स्थाई नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब तक वो नहीं हुआ. या तो हमें स्थाई करो या समान काम समान वेतन दो.
45 दिन पहले से नोटिस दिया गया था सरकार को
> हजारों की तादाद में आज डीटीसी कर्मचारियों ने रैली निकाली. इस रैली के बारे में दिल्ली सरकार को 45 दिन पहले ही नोटीस देकर जानकारी दी गई थी. मगर सरकार ने इन कर्मचारियों के साथ कोई बातचीत नहीं की. इस रैली में पुलिस बल भी मौजूद रहा.
> कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर रैली निकाली.
> ये रैली डीटीसी बस मुख्यालय से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची. वहां उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा.
रैली के कारण लगा ट्रैफिक जाम
> डीटीसी बस कर्मचारियों की रैली के कारण आईटीओ पर लम्बा ट्रैफिक जाम लग गया. रैली में हजारों लोग मौजूद थे जिसके कारण सड़क पूरी तरह से जाम हो गया. इसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. मगर पुलिस ने रैली को भी सड़क किनारे ही रखा. जिसके कारण जल्द ही जाम खत्म हो गया.